आतंकी कैंपों के खिलाफ पीओके में जबरदस्त प्रदर्शन

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तान के खिलाफ बगावत की आवाजें तेज हो गई हैं। पीओके के कोटली, मुजफ्फराबाद और नीलम घाटी में पाकिस्तान की नवाज सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए। इन्होंने नवाज सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। प्रदर्शनकारी 'दहशतगर्दी बंद करो', 'बच्चों को लश्कर की गलत तालीम देना बंद करो' जैसे नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पाकिस्तान की तरफ से यहां के बच्चों को आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान से आए लोगों ने पीओके में मदरसे खोल रखे हैं, जहां बच्चों को आतंकी बनने का सबक पढ़ाया जाता है। इनको बैन किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जहां कहीं भी तालिबान और दहशतगर्दों के कैंप हैं उनको बंद किया जाए।
बता दें कि पाकिस्तान की जमीन आतंक की फैक्ट्री बन चुकी है। वहां से कई आतंकी संगठन संचालित होते हैं। इन आतंकी संगठनों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और तालिबान आदि शामिल हैं। हालांकि पाकिस्तान हमेशा से ही अपनी जमीन के आंतकी गतिविधियों में शामिल होने से इनकार करता रहा है।
उरी हमले के बाद भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पाकिस्तान इसे नकारने में जुटा हुआ है। वहीं पीओके में भी लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं जिसने पाकिस्तान को एक्सपोज करने का ही काम किया है।