Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना कैंप पर आतंकी हमला, तीन आतंकी ढेर

कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना कैंप पर आतंकी हमला, तीन आतंकी ढेर
X

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा स्थित आर्मी कैम्प पर आतंकियों ने गुरुवार को हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं। सेना का ऑपरेशन अभी जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आतंकी सेना की वर्दी में थे। सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'सुबह करीब 5 बजे आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के लंगाटे स्थित आर्मी कैम्प पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका भारतीय जवानों ने जवाब दिया। जवान मुस्तैद थे और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।'

उरी हमले के बाद की गई भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है। भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर कई बार सीज़फ़ायर का उल्लंघन कर चुका है। बुधवार रात को भी पाकिस्तान ने गोलाबारी की जिसका भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया। इससे पहले आतंकियों ने बीएसएफ के कैम्प पर हमला किया था जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए

Next Story
Share it