अखिलेश समर्थकों को मिलेगा नया ठिकाना, 9 को CM करेगे उद्घाटन
BY Suryakant Pathak6 Oct 2016 4:23 AM GMT

X
Suryakant Pathak6 Oct 2016 4:23 AM GMT
सीएम अखिलेश यादव के नजदीकी नेताओं को नौ अक्तूबर को समाजवादी पार्टी के कार्यालय के पीछे नया ठिकाना मिल जाएगा। वे जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के लिए आवंटित कोठी में बैठेंगे। इसका उद्घाटन सीएम अखिलेश यादव नौ अक्तूबर को करेंगे।
इस ट्रस्ट के अध्यक्ष खुद अखिलेश यादव हैं। ट्रस्ट में पुराने नेताओं की जगह युवाओं को तरजीह दी गई है। पुराने नेताओं में राजेंद्र चौधरी इसके उपाध्यक्ष हैं।
अब सपा से निष्कासित एमएलसी, यूथ संगठनों के पदाधिकारी और अन्य नेता यहीं से अपनी गतिविधियां चलाएंगे। चूंकि 7, बंदरिया बाग स्थित ट्रस्ट की यह कोठी सपा के प्रदेश कार्यालय के ठीक पीछे हैं, इसलिए यहां सपाइयों की खूब आमद रहेगी।
माना जा रहा है कि सीएम ने सपा में अपनी टीम के बैठने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है। सपा की मीडिया टीम भी इसी में शिफ्ट हो सकती है। इससे पहले 7 अक्तूबर को सीएम 4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित नए आवास में गृह प्रवेश करेंगे।
सुलह की कोशिशें, वापस हो सकते हैं निष्कासन
सपा में चले रहे घमासान को थामने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित किए गए कुछ युवा नेताओं की बहाली हो सकती है।
सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पार्टी नेतृत्व से इसका आग्रह कर चुके हैं। अखिलेश की जगह शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सपा मुखिया के आवास के बाहर उग्र प्रदर्शन करने पर एमएलसी आनंद भदौरिया, सुनील यादव साजन, संजय लाठर व युवा संगठनों के अध्यक्षों को पार्टी से बाहर कर दिया था।
यह भी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री समर्थक कुछ प्रत्याशियों के टिकटों पर भी पुनर्विचार हो सकता है।
Next Story