यश भारती सम्मान समारोह 27 को
लखनऊ : राज्य का सर्वोच्च सम्मान यश भारती के समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। 27 अक्टूबर को राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में समारोह आयोजित होगा। राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, कबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव, सांस्कृतिक मंत्री अरुण कुमारी कोरी आदि लोग सम्मान समारोह में मौजूद होंगे।
अकादमी अवार्ड न मिला तो कलाकार करेंगे विरोध
संगीत नाटक अकादमी अवार्ड के लिए कलाकार पिछले 13 वर्षो से जद्दोजहद कर रहे है, लेकिन संगीत नाटक अकादमी अवार्ड नहीं बंट पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ यश भारती सम्मान समारोह होने से कलाकारों में रोष है। कलाकार एसोसिएशन के सचिव विनोद मिश्र ने कहा कि अगर यश भारती सम्मान से पहले कलाकारों को अकादमी अवार्ड नही बांटा गया तो, यश भारती सम्मान समारोह का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि दस हजार की पुरस्कार राशि का सम्मान को बांटने में कलाकार 13 वर्षो से इंतजार कर रहा है, वहीं 11 लाख के राशि वाले यश भारती सम्मान हर वर्ष बांटा जा रहा है। यह कलाकारों के साथ भेदभाव हो रहा है।
संगीत नाटक अकादमी में कलाकारों को कला साहित्य के क्षेत्र में वर्ष 2003 से 2008 तक 79 कलाकारों का चयन किया गया है। अकादमी अवार्ड व रत्न सदस्यता शामिल है। अगस्त माह में शासन की ओर से अनुपूरक मांग में अकादमी अवार्ड के लिए पैसा भेजे जाने का संस्तुति भी हुई, जब अधिकारियों ने सितंबर माह में अकादमी अवार्ड बांटने की बात कह रहे थे। 25 सितंबर सम्मान समारोह की संभावित तिथि भी घोषित हुई थी, लेकिन अभी तक अकादमी के खाते में पैसा नहीं आया है। अकादमी के अध्यक्ष अच्छे लाल सोनी ने बताया कि अकादमी के खाते में अभी तक पैसा भी नहीं आया है। पैसा आते ही अवार्ड दिया जाएगा।