Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मजदूरों को पौष्टिक आहार देगी अखिलेश सरकार

मजदूरों को पौष्टिक आहार देगी अखिलेश सरकार
X

लखनऊ : चुनावी तैयारियों में जुटी समाजवादी सरकार अब प्रदेश के 31 लाख से अधिक पंजीकृत मजदूरों को पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराएगी। श्रममंत्री शाहिद मंजूर ने यह जानकारी देते हुए दस अन्य जिलों में मध्याह्न् भोजन योजना लागू करने के बारे में भी बताया।

बुधवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में श्रम मंत्री ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्ष 2011 से अब तक प्रदेश में 31 लाख से अधिक श्रमिक पंजीकृत किए जा चुके हैं। पंजीकृत श्रमिकों को बीमा सुविधा देने के साथ एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन की व्यवस्था की गई है। श्रमिकों के बच्चे बेहतर शिक्षा पा सके इसलिए 12 जिलों में आवासीय विद्यालय चलाए जा रहे हैं और 15 अन्य जिलों में विद्यालय स्थापित करने की तैयारी है। श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए कौशल विकास योजना भी चलाई जा रही है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी पंजीकृत करके उनके कल्याण की योजनाएं बनाई जा रही है। कानपुर व मेरठ समेत दस जिलों में सस्ते भोजन की योजना को जल्द लागू किया जाएगा।

अंत्येष्टि व्यय बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया : श्रममंत्री ने बताया कि पंजीकृत मजदूरों के 60 वर्ष आयु पूरी होने के बाद मिलने वाली एक हजार रुपये पेंशन को बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है। इसके अलावा अंत्येष्टि योजना में मिलने वाले 15 हजार को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया। दुर्घटना बीमा लाभ मिलने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश है। 112 उप श्रमायुक्तों को नोटिस : शाहिद मंजूर ने तिलक हाल में विभागीय समीक्षा के बाद साइकिल वितरण में धीमी प्रगति वाले जिलों चंदौली, जौनपुर, रामपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, उरई, जालौन, झांसी, महाराजगंज, देवरिया, मऊ व प्रतापगढ़ उप श्रमायुक्तों को नोटिस देने के निर्देश दिए।

फर्जीकल स्ट्राइक बना दिया: श्रममंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक पर मचे सियासी बवाल पर कहा कि इस प्रकार के सैन्य ऑपरेशन पहले भी होते रहे लेकिन ऐसा हल्ला कभी नहीं मचाया गया। इस बार ऐसे हालात बना दिए गए कि यह फर्जीकल स्ट्राइक लगने लगा। जिस क्षेत्र में घुसकर आतंकवादी खत्म करने का दावा किया जा रहा है, वह पाकिस्तान का नहीं हमारा ही इलाका है।

Next Story
Share it