Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डायल 100 का नाम अब यूपी 100

डायल 100 का नाम अब यूपी 100
X

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी परियोजना डायल 100 अब यूपी 100 के नाम से जानी जाएगी। गृह विभाग के सलाहकार वेंकट चंगावल्ली और प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा का कहना है कि चूंकि डायल 100 की परिकल्पना जिले स्तर की है, लेकिन यह परियोजना प्रदेशव्यापी है इसलिए नाम में संशोधन किया गया है।

बुधवार को लोकभवन में आयोजित यूपी 100 के लोगो और एप के लोकार्पण के बाद इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। चंगावल्ली ने बताया कि यूपी 100 में 700 इनोवा, 2500 बोलेरो और 1600 दोपहिया वाहन रहेंगे। हर वाहन एक दिन में 150 किलोमीटर और एक वर्ष में 22 करोड़ किलोमीटर चलेगा यानी हर वाहन उप्र के हर नागरिक के लिए वर्ष में एक किलोमीटर चलने का रिकार्ड जरूर बनाएगा। कहा कि यूपी 100 में एक अंक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रतीक के रूप में है। वह अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने इतनी बड़ी सोच को मूर्त रूप दिया। शून्य को पूर्णता से जोड़ते हुए कहा कि 100 बनने पर यह पुलिस का सौ प्रतिशत कमिटमेंट है। यूपी 100 से टेलीफोन, मोबाइल, एसएमएस व सोशल मीडिया के जरिये संपर्क किया जा सकता है। एडीजी यातायात अनिल अग्रवाल ने बताया यूपी 100 के एप पर व्यक्तिगत, व्यक्तिगत आपात सेवा और लोकेशन पंजीकृत कराने से समय की बचत होगी। इसमें नागरिकों को एप के जरिये खुद अपना ब्योरा देने की सहूलियत मिलेगी।


Next Story
Share it