Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम बोले,'अमर उजाला ने मुझे जगा दिया, विधवा विवाह के लिये बनेंगी कल्याणकारी योजनाएं'

सीएम बोले,अमर उजाला ने मुझे जगा दिया, विधवा विवाह के लिये बनेंगी कल्याणकारी योजनाएं
X

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अमर उजाला को धन्यवाद देते हुए कहा कि विधवाओं के विवाह लिये सरकार के पास पहले से कोई योजना नहीं थी। लेकिन अमर उजाला ने ऐसा अनूठा काम किया है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खबरों की दुनिया में छा जाने के बाद 'अमर उजाला' ने सामाजिक सरोकार की दिशा में यह अतुलनीय पहल की है। विधवा विवाह जैसा सराहनीय आयोजन उन्होंने पहली बार देखा और पहली बार ऐसे कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। अमर उजाला विधवा विवाह का आमंत्रण मिलने के बाद उन्होंने स्वयं विधवा विवाह करने वालों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तो पता चला कि ऐसे लोगों के लिए सरकारी अनुदान या अन्य योजनाएं नहीं है। अमर उजाला ने मुझे जगा दिया है अब सरकार विधवा विवाह के लिये योजनाएं बनाएगी।
मंगलवार को होटल लैंडमार्क में विधवा-विवाह का आयोजन किया गया। सात जोड़ों का पुनर्विवाह हुआ और सभी ने साथ जीने-मरने का संकल्प दोहराया। सभी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आशीर्वाद दिया और कहा कि जीवन में पहली बार उन्हें ऐसे अनूठे आयोजन में बुलाया गया है और यह देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि अमर उजाला ने ऐसा सामाजिक आंदोलन छेड़ दिया है जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा। इस पहल को उनकी सरकार आज ही से स्वीकार रही है और अब विधवा विवाह करने वालों के लिए भी सरकारी योजनाएं बनाई जाएंगी। प्रदेश सरकार विधवा-विवाह को बढ़ावा देगी। ऐसी व्यवस्था की जाएगी ताकि लोग आगे आएं। मुख्यमंत्री ने सभी जोड़ों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान भी किया। इससे पहले अलग-अलग क्षेत्रोें में उपलब्धियां हासिल करने वाली नौ कन्याओं का पूजन हुआ। सभी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया और ग्रुप फोटोग्राफ कराए।
अमर उजाला की पहल पर सामाजिक कुरीतियां दरकिनार हो गईं। लोग आगे आए और विधवा विवाह का सफल आयोजन हुआ। इसकी सराहना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी की।
इन जोड़ों का हुआ पुनर्विवाह
1- अशोक कुमार वर्मा संग दीपमाला।
2-अंकुर श्रीवास्तव संग ज्योति।
3-अश्वनी कुमार कुशवाहा संग रीता।
4-दीपक संग प्रतिभा।
5-संदीप शिवहरे संग प्रियंका।
6-धीरज श्रीवास्तव संग प्रीति।
7-अंकित कुमार संग पूजा।

Next Story
Share it