अखिलेश बोले, 'सीएम का चेहरा मैं ही हूं'

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 2017 चुनाव में सपा का मुख्यमंत्री का चेहरा सिर्फ मैं ही हूं। पार्टी दोबारा सरकार बनाएगी और मैं ही दोबारा सीएम बनूंगा। भाजपा को निशाने पर लेकर वे बोले कि जो लोग कहते हैं कि सपा में पांच मुख्यमंत्री हैं, उन लोगों को अभी तक अपनी पार्टी में चेहरा ढूंढने में मुश्किल हो रही है।
होटल लैंडमार्क में अमर उजाला के सामूहिक विधवा विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए मुख्यमंत्री ने विशेष बातचीत में कहा कि सपा के अंदर जो भी घमासान है, वह पारिवारिक हैं। फील्ड में सभी एक हैं। ऐसी कई बातें हैं जो अभी नहीं कहीं जा सकती हैं। मौका आने पर वे सामने आएंगी। यह पूछे जाने पर कि जैसे प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया गया है, उसी तरह नेताजी कहीं किसी ओर को मुख्यमंत्री न प्रोजेक्ट कर दें, अखिलेश ने कहा कि ऐसा नहीं होगा।
उनका कहना है कि दूसरी पार्टियां उनके लैपटॉप बांटने पर तरह-तरह की बातें कर रही थीं पर जनता ने उनकी योजना को हाथोहाथ लिया। अब उन्होंने युवाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की तो दूसरी पार्टियों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। स्मार्ट फोन के जरिये लोगों को सरकार की योजनाओं, विकास कार्र्यों की जानकारी मिलेगी। यह पूरे प्रदेश को स्मार्ट बनाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी पार्टियां यहां तक नहीं सोच पा रही हैं, इसीलिए वे सिर्फ आलोचना कर रही हैं। अखिलेश ने साफ कहा कि 2017 का चुनाव सिर्फ विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा और विकास के लिए लोग उनकी सरकार का साथ जरूर देंगे।