Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रनेताओं का एक्सीडेंट, दो की मौत

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रनेताओं का एक्सीडेंट, दो की मौत
X

सीएम अख‌िलेश यादव से म‌िलने लखनऊ आ रहे इलाहाबाद यून‌िवर्स‌िटी के छात्रों की कार हादसे का श‌िकार हो गई। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई वहीं 9 लोग घायल हुए हैं। ये हादसा बुधवार को रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर जिंगना गांव के पास हुआ। छात्रों की पजेरो कार अन‌ियंत्र‌ित होकर नहर पुल की रेलिंग से जा टकराई।

मरने वालों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के सांस्कृतिक मंत्री मनीष सैनी (26) व छात्र अंकित पांडेय (25) शामिल हैं। वहीं घायलों में यूनिविर्सिटी के ही छात्र संघ उपाध्यक्ष आदिल हमजा (23), छात्र मयूद अहमद (17), अखिलेश (25), अनुभव सिंह (23) कपिल प्रताप सिंह (21), अंकित वर्मा (21) शामिल हैं। इसके अलावा कार की टक्कर से तीन साइकिल सवार राम कुमार (45), हरिहर सिंह (45), महेंद्र कुमार (18) भी घायल हुए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब यूनिविर्सिटी के छात्र संघ के उपाध्यक्ष अन्य छात्रों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ जा रहे थे।

हादसे की सूचना पर जगतपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानेदार बीएन शुक्ला का कहना है कि कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई, जिसके चलते हादसा हुआ। कार ने साइकिल सवारों को भी टक्कर मारी। लिखापढ़ी के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Next Story
Share it