Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्षों को निर्देश जिलो में विशेष आंमत्रित सदस्य बनाये

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्षों को निर्देश जिलो में विशेष आंमत्रित सदस्य बनाये
X

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने सभी जिलाध्यक्षों को परिपत्र भेजकर समाजवादी पार्टी के संस्थापक जिलाध्यक्षों को सम्मान देते हुए जिला इकाई का विशेष आंमत्रित सदस्य बनाने का निर्देश दिया है। समाजवादी पार्टी उन संस्थापक नेताओं का अपना धरोहर मानती है जिन्होंने 1992 में प्रतिकूल परिस्थितियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव का साथ समाजवादी पार्टी के गठन में दिया था। समाजवादी पार्टी 4 नवम्बर को 24 साल पूरे कर 25 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। उल्लेखनीय है कि नेताजी ने 1992 में 'छोटे लोहिया' जनेश्वर मिश्र, बाबू कपिलदेव सिंह, मोहन सिंह, ब्रजभूषण तिवारी जैसे समाजवादी नेताओं व चिन्तकांे के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी का गठन कर समाजवादी आन्दोलन को बिखराव से रोका था। दो दशक के अन्दर समाजवादी पार्टी ने भारत के सबसे बड़े सूबे में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर भारतीय राजनीति में नए अध्याय की रचना कर दी है। कई बड़े नेताओं ने जिले स्तर पर समाजवादी पार्टी का अगुवाई की थी और समाजवादी पार्टी को इस ऊँचाई तक पहुँचानें में महती भूमिका निभाई थी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल जी का स्पष्ट मत है कि उनके लम्बे अनुभव से समाजवादी पार्टी को साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ने में गुणात्मक ताकत मिलेगी।
(दीपक मिश्र)
प्रदेश प्रवक्ता



Next Story
Share it