कबड्डी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खेलने पर No Entry
BY Suryakant Pathak5 Oct 2016 11:12 AM GMT

X
Suryakant Pathak5 Oct 2016 11:12 AM GMT
उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ तनाव अब खेल के मैदान तक पहुंच गया है. 7 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे कबड्डी विश्व कप 2016 के लिए पाकिस्तान को न्योता नहीं भेजा गया है. अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन ने बुधवार को जानकारी दी कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए न्योता नहीं भेजा जा रहा है.
इस विश्व कप में भारत समेत 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच गुजरात के अहमदाबाद में होंगे. अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के प्रमुख देवराज चतुर्वेदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव में को देखते हुए इस बार पाकिस्तान के भाग लेने को रोक दिया गया है. पाकिस्तान के साथ जुड़ने का यह सही समय नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण सदस्य है, लेकिन वर्तमान परिदृश्य पर विचार कर दोनों देशों के हित में हमने तय किया है कि पाकिस्तान को चैंपियनशिप से दूर रखा जाए.
बता दें कि पाकिस्तान विश्व कप में छह बार उपविजेता रह चुका है. आयोजकों ने चिंता जताई थी कि पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इस टूर्नांमेंट में नई टीमों में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, इंग्लैंड, पोलैंड, केन्या और अर्जेंटीना भी शामिल होंगी.
Next Story