अखिलेश को दशहरे का इंतजार, हम भी मारेंगे रावण

सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को नए ऑफिस लोक भवन में डायल 100 परियोजना का लोगो और ऐप लॉन्च किया। इस मौके पर सीएम अखिलेश ने यूपी पुलिस को बधाई दी और कहा कि एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भी जल्द होगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रही है कि नवरात्र में कोई न कोई नया काम हो।
उन्होंने कहा, जन्म से लेकर अभी तक बहुत काम करने का मौका मिला उत्तर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए बहुत काम किया है।
सीएम ने कहा, कभी-कभी विरोधी लोग कहते हैं कि हमने जनता को टेबलेट नहीं दिए लेकिन विरोधी लोगों से हमारा कहना है कि उन्होंने जनता को इतनी 'टेबलेट' दे दी कि हमें टेबलेट देने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
उन्होंने कहा कि हमारे बनाए हुए पार्कों की विरोधी भी तारीफ करते हैं वहीं दूसरों ने पत्थर के पार्क बनवा दिए।
डायल 100 से होगी यूपी की तरक्की
उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और बताया कि उन्होंने कैसे पुलिस भर्ती को आसान बनाया। सीएम अखिलेश ने कहा कि पहले पुलिस में भर्ती की दौड़ में लोगों की जान तक चली जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सीएम अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार ने गांव, शहर, किसान और नौजवान सबके लिए काम करके संतुलन बनाया।
उन्होंने कहा कि विरोधी जब किसी मुद्दे पर जीत नहीं पाते तो कानून व्यवस्था और पुलिस पर आ जाते हैं। अब पुलिस तो हमने भर्ती की नहीं है, हमें जैसी पुलिस मिली वैसी ही है। कोई बड़ा अधिकारी है तो अपनी काबिलियत से भर्ती हुआ है लेकिन कम से कम हम व्यवस्था देने की कोशिश कर रहे हैं।
100 नंबर मिलाने पर प्रदेश के किसी भी कोने में पहुंचकर पुलिस पहुंचकर मदद करेगी। इस सुविधा के बाद यूपी की तरक्की होगी।