Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अब मुंह पर सुबूत का तमाचा मारेगी सेना, जारी होगा वीडियो

अब मुंह पर सुबूत का तमाचा मारेगी सेना, जारी होगा वीडियो
X

भारतीय सेना ने देश के अंदर आवाज उठा रहे ऐसे नेताओं के मुंह बंद करने की तैयारी की है। सेना सुबूतों का तमाचा मारने की तैयारी में है। यही वजह है कि वीडियो जारी करने के लिए सेना तैयार हो गई है।

रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक पर मचे हंगामे के बीच भारतीय सेना ने इससे जुड़े वीडियो और फोटोग्राफ्स रक्षामंत्रालय को सौंप दिए हैं। भारतीय सेना के वीडियो सार्वजनिक करने पर कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि रक्षामंत्रालय इस मसले पर उच्चस्तरीय बैठक कर सुबूत जारी करने और न करने के मसले पर हानि-लाभ पर विचार करेगा। इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े कुछ फोटो और वीडियो के अंश सार्वजनिक किए जाएंगे। ताकि कार्रवाई पर संदेह व्यक्त करने वालों को जवाब मिल सके।

सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने के वीडियो जारी करने से भारत को दो तरह से नुकसान पहुंचने की आशंका था। पहली कि सर्जिकल स्ट्राइक में बहुत उच्चस्तरीय तकनीक और रणनीति बनाई गई। वीडियो जारी होने पर इस रणनीति का खुलासा हो जाएगा कि कैसे सेना पीओके में घुसी और कैसे आतंकियों को मार गिराने में सफल रही। इससे बाद में पाकिस्तान अचूक व्यूह तैयार हो सकता है। फिर किसी सर्जिकल स्ट्राइक को आसानी से अंजाम नहीं दिया जा सकेगा।

सैन्य सूत्रों के मुताबिक कुछ तस्वीरों में सामने आया है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जब पाक सेना के जवान पहुंचे तो उन्होंने हमले वाले स्थान पर सुबूत मिटाना शुरू कर दिया। फिर आतंकियों के शव को गड्ढों में तुरंत दफनाने लगे। ताकि पाकिस्तान भारतीय दावों को झुठलाकर बदनामी से बचाव कर सके।


Next Story
Share it