टिकट वितरण पर रार, नई सूची से कुछ नाम कट सकते है
BY Suryakant Pathak5 Oct 2016 3:20 AM GMT

X
Suryakant Pathak5 Oct 2016 3:20 AM GMT
प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कुल 21 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी मगर बगैर सीएम अखिलेश को भरोसे में लिए। जिस पर इस सूची से कुछ नाम कटने की भी बात कही जा रही है। क्योंकि अखिलेश ने साफ कह दिया है कि उनकी सूचना के बगैर सूची जारी कर दी गई। कहा जा रहा कि आने वाले समय में जैसे-जैसे टिकट बंटना शुरू होगा, रार गहराती जाएगी।
दरअसल लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में जब अखिलेश यादव से 21 प्रत्याशियों की घोषणा पर सवाल किया गया तो उनकी बातों से लगा कि वे टिकट बंटवारे से खुश नहीं है। उऩ्होंने कहा कि उन्हें टिकट बंटवारे की कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि इस बाबत उनके पास कोई मेल नहीं आया है।
Next Story