अलगाववादी आसिया अंद्राबी गिरफ्तार

महिला अलगाववादी आसिया अंद्राबी को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आसिया 3 महीने से पुलिस से बची हुई थी. आसिया वही है जिसे हाफिज सईद बहन कहता है.
आसिया अंद्राबी को जब भी दिखी, बुर्के में दिखीं. लेकिन बुर्के में छुपा आसिया का चेहरा कश्मीर घाटी में अलगाववादी आंदोलन का बड़ा चेहरा है.54 साल की आसिया अंद्राबी की पैदाइश श्रीनगर की है. श्रीनगर यूनिवर्सिटी से पढाई की. पूरी जिंदगी जम्मू कश्मीर में बिताई लेकिन आसिया को पाकिस्तान से प्यार है. नवाज शरीफ से उसकी चिट्ठी-पत्री चलती रहती है.
आसिया फोन पर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले दुनिया के खूंखार आतंकवादी हाफिज सईद से बात करती है. हाफिज सईद उसे बहन कहता है और भाई होने का दावा करता है. आतंकी बुरहान के एऩकाउंटर के बाद आसिया के आंसू निकले थे. बुरहान वाऩी और अफजल गुरू जैसे आतंकी को आसिया ने 'शहादत के लड़के' नाम दिया था.
कश्मीर घाटी में बिगाड़ा माहौल
कश्मीर घाटी में भारत विरोधी पत्थरमार आंदोलन को हवा देने में आसिया अंद्राबी का हाथ रहा है. उसी आरोप में आसिया को कल करालखुर्द से गिरफ्तार किया गया है. जुलाई से कश्मीर में हो रहे पत्थर मार और अलगाववादी आंदोलन को आसिया अंद्राबी शह देती रही है. महिलाओं और नौजवानों को उकसाने के पीछे आसिया का हाथ रहा है.
हिंसा के वक्त से ही पुलिस को आसिया की तलाश थी लेकिन महिलाओं और नौजवानों के हाथ में पत्थर पकड़ाकर आसिया खुद गिरफ्तारी से बचने के लिए बिल में छुपती रही. सिर्फ आसिया अंद्राबी ही अकेली ऐसी अलगाववादी थी जो बुरहान एनकाउंटर के बाद हुई हिंसा में गिरफ्तारी से बची हुई थी.
भारत में रह कर पाक से है को प्यार!
आसिया अंद्राबी का पूरा जीवन पाकिस्तान के इर्द गिर्द घूमता रहा है. 2014 को आसिया ने कश्मीर घाटी में पाकिस्तान दिवस पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था. पाकिस्तान का राष्ट्र गान भी गा चुकी है. पाकिस्तान के गुणगान के आरोप में आसिया को गिरफ्तार किया गया था.
कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की कई दुकानें चल रही हैं. आसिया महिलाओं के नाम पर अलगवावाद की दुकान चलाती है. दुख्तरान-ए-मिल्लत नाम का संगठन चलाती है. दुख्तरान-ए-मिल्लत भारत से आजादी और इस्लामिक कानून लागू करने की मांग करता है.
आसिया अंद्राबी का कनेक्शन आतंकी संगठन आईएस से भी बताया जाता है. आरोप है कि नागपुर एयरपोर्ट से पिछले साल दिसंबर में पकड़े गए लड़कों को आईएस में शामिल कराने का ठेका आसिया के पास ही था.
आसिया दो बेटों की मां है लेकिन उसने अपने दोनो बेटों ने कभी कश्मीर में पत्थर नहीं चलवाए. कहा जाता है कि आसिया का बड़ा बेटा मोहम्मद बिन कासिम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न यूनिवर्सिटी में एमटेक की पढ़ाई कर रहा है. छोटा बेटा अहमद बिन कासिम मलेशिया की इस्लामिक यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. पति आशिक हुसैन 22 साल तक जेल में रह चुका है.