'केंद्र में मोदी, प्रदेश में अखिलेश'

कानपुर : केंद्र में मोदी, प्रदेश में अखिलेश. चौंकिये नहीं, यह नारा नहीं है। एक भाषण का हिस्सा है केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू का, जो उन्होंने मेट्रो के शिलान्यास समारोह में दिया। अब नायडू की इस टिप्पणी के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे।
मेट्रो समेत विकास की साझा परियोजनाओं का जिक्र करने के दौरान वेंकैया ने अखिलेश को विकास करने वाला बताया और कहा कि प्रदेश सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार की मुहर लगी है। प्रदेश सरकार सिफारिश देगी, केंद्र सरकार उस पर मुहर लगाएगी। स्मार्ट लीडर होगा तो जनता भी स्मार्ट होगी। केंद्र में मोदी और प्रदेश में अखिलेश दोनों मिलकर विकास के इन कामों को आगे बढ़ाएंगे। कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें टीम इंडिया के रूप में काम करेंगी तो दोनों का विकास होगा। उप्र का विकास किए बिना हंिदूुस्तान का विकास संभव नहीं है। इसके लिए दोनों को एक साथ काम करना होगा। डॉ. एमएम जोशी योजनाओं के लिए चिंतित थे। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि राज्य सरकार जिन योजनाओं की सिफारिश भेजेगी, केंद्र उन्हें मंजूर करेगी। नायडू ने विकास कार्यो के लिए उप्र को दी गई धनराशि के हवाले से केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।