CM से मिलने के चक्कर में इस शख्स की टूटी टांग
BY Suryakant Pathak4 Oct 2016 2:11 PM GMT

X
Suryakant Pathak4 Oct 2016 2:11 PM GMT
कानपुर.मंगलवार को अखिलेश यादव यहां मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ अधिक होने की वजह से ये कार्यकर्ता बेरिकेटिंग फांदकर सीएम के पास जाने की कोशिश की, जिसकी वजह से उसकी बायां पैर फ्रैक्चर हो गया।
-कानपुर के गीता नगर निवासी सचिन कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद बेरिकेटिंग को फांदकर सीएम से मिलने के लिए आगे कूदा।
-जैसे ही वह नीचे कूदा उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।
-पैर फैक्चर होते ही वह चिल्लाने लगा। ये देखते ही वहां मौजद सुरक्षाकर्मी और अन्य कार्यकर्ताओं ने उसे स्टेचर में लादकर बाहर लाए।
-पैर फैक्चर होते ही वह चिल्लाने लगा। ये देखते ही वहां मौजद सुरक्षाकर्मी और अन्य कार्यकर्ताओं ने उसे स्टेचर में लादकर बाहर लाए।
-इसके बाद उसे एम्बेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सचिन का बायां पैर फ्रैक्चर हुआ है।
Next Story