अखिलेश यादव ने कानपुर में दी मेट्रो का सौगात
BY Suryakant Pathak4 Oct 2016 2:03 PM GMT

X
Suryakant Pathak4 Oct 2016 2:03 PM GMT
कानपुर. अखिलेश यादव ने मंगलवार को कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस दौरान पालिका स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और कानपुर के सांसद मनोहर जोशी सहित कई नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही सीएम ने कानपुर को मेट्रो का सौगात देने के साथ ही करीब 200 अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया। इनमें 15,000 करोड़ की सिग्नेचर ग्रीन सिटी का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा क्रिस्टल नवीन मार्केट का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ फूलबाग और मोतीझील समेत 78 कार्यों का लोकार्पण किया।
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के सलाह पर सीएम ने कहा
वेंकैया नायडू ने देश के विकास के लिए यूपी को अहम बताया।वही सीएम अखिलेश ने कहा कि केंद्र ने जब भी सहयोग मांगा हमने दिया।बात यही नहीं ख़त्म हुई। वेंकैया ने जब यूपी के हर प्रपोजल को अप्रूव करने की बात कही, तो अखिलेश ने कहा कि मेट्रो हमारे घोषणा पत्र में नहीं था, फिर भी हमने यूपी को मेट्रो दिया।
वहीं, मजाकिया अंदाज में सीएम ने कहा कि कानपुर के चिड़िया घर में तो बच्चों के लिए मेट्रो तो हम पहले ही ला चुके हैं।उन्होंने कहा कि हमने जो जनता से वादा किया गया था उसे पूरा किया। इसके अलावा भी यूपी को बहुत कुछ दिया गया।
अखिलेश ने मोदी सरकार पर यूं ली चुटकी
-सीएम ने कहा कि यूपी में बीजेपी के सबसे ज्यादा सांसद हैं। इस लिहाज से यूपी को सबसे ज्यादा रुपए मिलने चाहिए।
-यूपी के विकास के लिए हमें भी समय-समय पर केंद्र से सहयोग चाहिए, लेकिन केंद्र ने ऐसा नहीं किया।
-हमने आम जनता के लिए 108 और 102 एम्बुलेंस शुरू कर उसपर समाजवादी नाम लिखवाया तो केंद्र ने पैसे रोक दिया।
-सीएम ने कहा कि आप धन मुहैया काराओ या ना काराओं हम हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। समाजवादियों का काम नहीं रुकेगा।
-यूपी के विकास के लिए हमें भी समय-समय पर केंद्र से सहयोग चाहिए, लेकिन केंद्र ने ऐसा नहीं किया।
-हमने आम जनता के लिए 108 और 102 एम्बुलेंस शुरू कर उसपर समाजवादी नाम लिखवाया तो केंद्र ने पैसे रोक दिया।
-सीएम ने कहा कि आप धन मुहैया काराओ या ना काराओं हम हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। समाजवादियों का काम नहीं रुकेगा।
-अखिलेश ने कहा कि केंद्र ने जब जब हमसे सहयोग मांगा हमने दिया। हम कभी विकास में बाधक नहीं बने और ना ही किसी प्रोजेक्ट के लिए अड़ंगा लगाया।
-गोरखपुर में एम्स के लिए हमने 100 एकड़ जमीन दिया। घाटमपुर में बिजली के प्रोजेक्ट के लिए भी हमने जमीन मुहैया कराई।
- कानपुरवासियों के लिए यह बड़ी खुशी की बात है कि अब इस औद्योगिक शहर को विश्व परिदृश्य में मेट्रो शहर के नाम से जाना जाएगा।
-गोरखपुर में एम्स के लिए हमने 100 एकड़ जमीन दिया। घाटमपुर में बिजली के प्रोजेक्ट के लिए भी हमने जमीन मुहैया कराई।
- कानपुरवासियों के लिए यह बड़ी खुशी की बात है कि अब इस औद्योगिक शहर को विश्व परिदृश्य में मेट्रो शहर के नाम से जाना जाएगा।
वेंकैया ने कहा- यूपी के विकास के बिना नहीं हो सकता देश का विकास
- मेट्रो शिलान्यास के दौरान वेंकैया नायडू ने कहा कि जबतक यूपी पिछड़ा रहेगा, तबतक देश का विकास नहीं हो सकता।
-पीएम मोदी की नजर यूपी के विकास पर है और यूपी पहला राज्य है, जहां एक से ज्यादा शहर स्मार्ट होने जा रहे हैं।
-कानपुर के सांसद ने यहां मेट्रो की मांग की थी, उसपर हमने तत्काल विचार कर इस प्रोजेक्ट की मंजूरी दे दी।
-इसके अलावा कई और प्रोजेक्ट को यूपी में लाने की बात कही।
-पीएम मोदी की नजर यूपी के विकास पर है और यूपी पहला राज्य है, जहां एक से ज्यादा शहर स्मार्ट होने जा रहे हैं।
-कानपुर के सांसद ने यहां मेट्रो की मांग की थी, उसपर हमने तत्काल विचार कर इस प्रोजेक्ट की मंजूरी दे दी।
-इसके अलावा कई और प्रोजेक्ट को यूपी में लाने की बात कही।
-साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी से जो प्रोजेक्ट का प्रपोजल केंद्र के पास जाएगा, उसे जरूर अप्रूव किया जाएगा।
पहले फेज में IIT से नौबस्ता तक दौड़ेगी मेट्रो
-मेट्रो आईआईटी से नौबस्ता तक का सफर 42 मिनट में पूरा करेगी।
-प्रत्येक स्टेशन पर पार्किंग बनेगी। कम से कम 10 चार पहिया वाहन और 100 दो पहिया वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था की जाएगी।
-मेट्रो कोच 2.9 मीटर चौड़ा और 21.5 मीटर लंबा होगा। वहीं स्टेशन की ऊंचाई 12 मीटर की होगी।
-प्रत्येक स्टेशन पर पार्किंग बनेगी। कम से कम 10 चार पहिया वाहन और 100 दो पहिया वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था की जाएगी।
-मेट्रो कोच 2.9 मीटर चौड़ा और 21.5 मीटर लंबा होगा। वहीं स्टेशन की ऊंचाई 12 मीटर की होगी।
कुछ इस तरह का आएगा खर्च
स्टेशन भवन निर्माण- 2201 करोड़
डिपो निर्माण- 3734 करोड़
पटरी निर्माण- 346 करोड़
सिग्नल सिस्टम- 647 करोड़
ट्रेनों के कोच- 1423 करोड़
एलाइनमेंट खर्च- 861 करोड़
Next Story