पंचायत उपचुनाव में विधायक और मंत्री के रिश्तेदार हारे
BY Suryakant Pathak4 Oct 2016 2:00 PM GMT

X
Suryakant Pathak4 Oct 2016 2:00 PM GMT
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के पंचायत उपचुनाव में सपा दिग्गजों को जोरदार झटका लगा है। चुनाव मैदान में उतरे उनके कई निकट संबंधी चुनाव हार गए हैं। चुनाव हारने वालों में मुरादाबाद के बिलारी में सपा विधयक फहीम का भाई और अमरोहा में कैबिनेट मंत्री महबूब अली की भावज भी हैं।गोरखपुर जिले के ब्रम्हपुर ग्राम पंचायत से रेखा देवी ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित की गईं। बस्ती जिले के सल्टौआ विकास खंड के शिवपुर में पूजा को ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित किया गया। सिद्धार्थनगर जिले के लोटन विकास खंड के ग्राम पंचायत अजान में प्रेम कुमारी को प्रधान निर्वाचित घोषित किया गया जबकि जोगिया विकास खंड के वार्ड संख्या 1 से ऊषा व वार्ड संख्या 30 से नैनमती क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित की गईं।
विधायक का भाई और मंत्री की भावज हार
मुरादाबाद के बिलारी के वार्ड 37 से सदस्य का चुनाव विश्वास यादव ने 4088 मतों से जीता। विश्वास को 11347 मत मिले जबकि विधयक फहीम के भाई फैज मुहम्मद को 7259 वोट पड़े। सपा विधायक मुहम्मद फहीम ने पिता मु . ईरफन के निधन के बाद खाली हुई बिलारी सीट पर उपचुनाव जीता था और अपनी सीट पर भाई को उपचुनाव लड़ाया था। इधर अमरोहा में सपा की गुटबाजी जिला पंचायत वार्ड नम्बर 26 के चुनाव में हावी रही समाजवादी पार्टी के दो दिग्गज मंत्रियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। सपा के ही मंत्री विधायक व कार्यकर्ता एक दूसरे को ताकत दिखाने मे लगे थे। महमूद अली भूरे की पत्नी फात्मा बेगम को कैबिनेट मंत्री महबूब अली की टीम पूरे जोश और खरोश के साथ चुनाव लड़ा रही थी। जबकि सुबूर चौधरी पत्नि आकिब चौधरी को कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर, चौधरी चन्द्रपाल सिंह, विधायक अशफाक अली खां और उनकी टीम पूरे जोश और खरोश के साथ चुनाव लड़ा रही थी।
समाजवादी पार्टी के दोनों दिग्गज धड़े एक दूसरे को अपनी ताकत का अहसास कराने मे लगे थे। इसी वार्ड से पहले कैबिनेट मंत्री महबूब अली के पुत्र जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भारी वोटों से जीते थे। उनके विधान परिषद सदस्य बनने के बाद उन्होने वार्ड 26 की जिला पंचायत सदस्य पद से त्याग पत्र दे दिया था। तभी जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव कराया गया । 30 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद आज 4 अक्टूबर को मतों की गणना का काम सुबह आठ बजे से ही सिख इंटर कालेज नारंगपुर में शुरू हो गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना मे पहले चक्र में सुबूर पत्नी आकिब 300 मतों से फात्मा बेगम से आगे रही जब कि दूसरे राउंड की मतगणना मे फात्मा पत्नी भूरे ने 285 मतों से बढ़त लेकर सुबूर को पटकनी देने का काम किया था। लेकिन तीसरे राउंड की मतगणना मे फिर सुबूर 53 मतों से आगे हो गई थी। पांचवें राउंड की मतगणना मे सुबूर ने फात्मा बेगम को 754 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। फात्मा बेगम को कुल 7702 मत मिले। जब कि सुबूर चौधरी पत्नी आकिब चौधरी को 8456 मत मिले। वही भाजपा के अजीत चोधरी को 868 वोटों से संतोष करना पड़ा।इस तरह सुबूर चौधरी ने फात्मा बेगम को 754 मतों से पराजित कर जीत अपने नाम की।
Next Story