Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नायडू-जाेशी के सामने अखिलेश यादव ने केंद्र पर बाेला हमला

नायडू-जाेशी के सामने अखिलेश यादव ने केंद्र पर बाेला हमला
X

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार काे कानपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बाेला। हैरानी की बात थी कि इस दाैरान उनके साथ मंच पर केंद्रीय शहरी विकास एवं सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू अाैर भाजपा के वरिष्ठ सांसद डा. मुरली मनाेहर जाेशी भी माैजूद थे। अखिलेश भाजपा सरकार के इन दाे कद्दावर नेताअाें के सामने ही केंद्र सरकार की खिंचाई करते नजर अाए। उन्हाेंने बाेला कि केंद्र सरकार प्रदेश के विकास कार्याें में सहयाेग नहीं कर रही है। अाराेप लगाया कि मुफ्त एंबुलेंस सेवा का नाम समाजवादी पड़ने के कारण केंद्र सरकार ने अार्थिक मदद देना ही बंद कर दिया। बाेले कि केंद्र सरकार कहती है कि अगर एंबुलेंस सेवा का नाम बदल दिया जाए ताे वह फिर से पैदा देने लगेंगे। लेकिन हम एेसा नहीं करेंगे। वह बिना उनकी मदद के भी विकास कार्य कर सकते हैं। अखिलेश यादव यहां कानपुर में मेट्राे का शिलान्यास करने अाए थे। भारी भीड़ देख अखिलेश गदगद नजर अाए।

कानपुर काे मिली ढेराें साैगात
कानपुर आए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहर काे ढेराें साैगतें दी। उन्हाेंने 13721 कराेड़ रूपये की मेट्राे याेजना के शिलान्यास के साथ कुल तीस विभिन्न याेजनाअाें की शुरूअात की। जिसमें 15000 कराेड़ का मेगा थर्मल पाॅवर प्लांट, छह साै बेड का सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल जैसी कई याेजनाएं शामिल हैं। सीएम ने कानपुर काे नाॅलेज हब बनाने पर जाेर दिया।

पूरी दुनिया काे गुटखा खिलाता है कानपुरसीएम कानपुर के उद्याेगाें पर भी बाेले। कहा, यहां का गुटखा खैनी ताे पूरी दुनिया में विख्यात है। मजाकिया लहजे में बाेलते हैं यहां के लाेग खैनी अाैर गुटखा खाते हैं वो तो पहले से ही स्मार्ट हैं। खैर अब अाैर स्मार्ट हाे जाएगा। उन्हाेंने बाेला कि हमारी सरकार ने अपना सभी वादा पूरा किया। इनवरटर अब लाेगाें काे खरीदने कि जरूरत नहीं पड़ती क्याेंकि यहां बिजली मिल जाती है।

Next Story
Share it