Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश व वेंकैया ने दी कानपुर को मेट्रो की सौगात, जनता बोली; जाम से दिलाओ छुटकारा

अखिलेश व वेंकैया ने दी कानपुर को मेट्रो की सौगात, जनता बोली; जाम से दिलाओ छुटकारा
X
कानपुर ; मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने अाज पालिका स्टेडियम बेनाझाबर में 13721 करोड़ रुपए के मेट्रो प्रोजेक्ट समेत कुल 15272.92 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

मेट्रो प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। हालांकि इसे अभी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय से मंजूरी मिलना शेष है। शिलान्यास समारोह में केडीए की सिग्नेचर सिटी, रामगंगा इनक्लेव, फूलबाग में अंडर ग्राउंड पार्किंग, किदवईनगर में केडीए रेजीडेंसी आवासीय योजना समेत कुल 115 कार्यों की आधारशिला रखी गयी। इसके साथ ही 78 कार्यों का लोकार्पण भी हुआ।

इनमें फूलबाग और मोतीझील बाल उद्यान का सुंदरीकरण, मोतीझील स्थित म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण प्रमुख है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शिलान्यास और लोकार्पण के पत्थर भी लगा दिए गए हैं
Next Story
Share it