Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > विज़न ऑफ़ अखिलेश प्रग्रेसिव उत्तर प्रदेश की टी शर्ट ने सुर्ख़ियाँ बटोरी
विज़न ऑफ़ अखिलेश प्रग्रेसिव उत्तर प्रदेश की टी शर्ट ने सुर्ख़ियाँ बटोरी
BY Suryakant Pathak4 Oct 2016 9:37 AM GMT

X
Suryakant Pathak4 Oct 2016 9:37 AM GMT
कानपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विज़न ऑफ़ अखिलेश प्रग्रेसिव उत्तर प्रदेश अभियान की टी शर्ट ने भी सुर्ख़ियाँ बटोरी ये अभियान और लोगों के नायक प्रदीप शर्मा लखनऊ है उनके द्वारा इस अभियान के माध्यम से अभी तक 22 शहरों के 100 विधान सभा में सरकार की उपलब्धियाँ और योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा चुका है ! आज जनपद में आदरणीय अखिलेश जी के आने से पूर्व इस अभियान का लोगों नौजवानों के टी शर्ट्स पर ख़ूब दिखे !!
Next Story