लखनऊ में इसी महीने तैयार हो जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

आईपीएल और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के लिए राजधानी में 20 अक्तूबर तक स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। मैदान के अलावा दर्शकों के बैठने, पवेलियन का सिविल वर्क पूरा कर चुकी निर्माता कंपनी को अब एलडीए की तरफ से यह डेडलाइन दी गई है।
जल्द स्टेडियम को मैच खेलने के लिए तैयार किया जाए। ग्राउंड में घास लगाने के अलावा पिच भी बनाई जा चुकी हैं। ऐसे में अब निर्माता कंपनी इकाना स्पोर्ट्स सिटी प्राइवेट लिमिटेड अब दर्शकों के बैठने के लिए सीटें लगाने का काम पूरा करे। साथ ही खिलाड़ियों के लिए पवेलियन में सुविधाएं भी विकसित की जाएं। इसके बाद ए-ब्लॉक में स्पोर्ट्स अकादमी और दूसरे अधूरे कामों को तैयार करा लिया जाए।
50,000 दर्शकों की होगी क्षमता
स्टेडियम में 50,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। इनके लिए आयातित विदेशी सीटें दर्शक दीर्घा में लगाई जाएंगी। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि सीटें दूसरे सप्ताह में लखनऊ आ जाएंगी। इसके बाद लगवाने का काम शुरू होगा।
हो सकेंगे डे-नाइट मैच
लखनऊ में दिन-रात के क्रिकेट मैच हो सकें, इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों वाली फ्लट लाइटें लगवाई जाएंगी। यह लाइट्स भी आ चुकी हैं। स्टेडियम तक पहुंचने के लिए सुल्तानपुर रोड और शहीद पथ दोनों तरफ से एप्रोच रोड का निर्माण भी एलडीए पूरा कराएगा।
फैक्ट फाइल
- 137 एकड़ में निर्माण
- 71 एकड़ में स्पोर्ट्स एक्टिविटी
- 66 एकड़ में रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट
- 3 तरफ से 45 मीटर चौड़ी सड़क कनेक्टिविटी
- 9 क्रिकेट की पिच बनेगी
- 40 कॉरपोरेट बॉक्स
- 12 प्लेटीनम बॉक्स
- 35 साल के लिए कंपनी का अनुबंध