टीईटी 2016 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर से
BY Suryakant Pathak4 Oct 2016 9:04 AM GMT

X
Suryakant Pathak4 Oct 2016 9:04 AM GMT
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता टेस्ट 2016 (टीईटी-2016) के लिए विज्ञप्ति सोमवार शाम को जारी कर दी गई. इच्छुक उम्मीदवार बुधवार दोपहर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जबकि ई-चालान से अवेदान शुल्क 6 अक्टूबर से जमा होंगे. इस बार टीईटी का एग्जाम 19 दिसम्बर को होगा.
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 24 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है. अवदान शुल्क 28 अक्टूबर तक जमा होगा. इसी दिन शाम 6 बजे तक पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्रों को जमा किया जाएगा.
आवेदन पत्रों में हुई त्रुटी को संशोधित करने की समयावधि 3 नवम्बर से 7 नवम्बर रखी गई है.
आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट www.uptet.co.in पर लाग इन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा उपरोक्त वेबसाइट पर टीईटी से संबंधी सभी जानकारियां उपलब्ध हैं.
Next Story