Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव के करीबी होने की वजह से टिकट कटा

अखिलेश यादव के करीबी होने की वजह से टिकट कटा
X
इलाहाबाद: समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे के बीच चल रही अहम की लड़ाई का शिकार होकर अपना टिकट गंवांने वाले कौशाम्बी ज़िले के एसपी नेता चंद्रबली पटेल ने कहा है उन्हें सीएम अखिलेश यादव का करीबी होने की सजा मिली है. उनका कहना है कि पार्टी के फोरम से लेकर अपने चुनाव प्रचार में भी वह सीएम अखिलेश यादव का ही नाम लेते थे. उनका गुणगान करते थे, क्योंकि वह उन्हें ही सबसे बड़ा नेता मानते थे.
गलती पर नहीं है कोई पछतावा चंद्रबली पटेल के मुताबिक़ टिकट कटने के बावजूद वह पहले की तरह ही अखिलेश यादव को ही अपना सबसे बड़ा नेता मानते रहेंगे. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि अगर टिकट काटने का फैसला लेने वाले पार्टी नेताओं को यह लगता है कि सीएम अखिलेश यादव का करीबी होना और चुनाव प्रचार में उनकी तारीफ करना गलत है तो वह ऐसी गलती बार-बार दोहराने को तैयार हैं और उन्हें अपनी इस गलती पर कोई पछतावा भी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज जिन चौदह लोगों का टिकट काटा गया है उनमे से ज़्यादातर सीएम अखिलेश के ही करीबी हैं. चंद्रबली पटेल के मुताबिक़ उनका टिकट काटकर पार्टी ने जिस बालम द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है वह अपनी ज़मानत भी नहीं बचा सकेगा और पंद्रह हजार वोटों पर ही सिमट जाएगा.
Next Story
Share it