Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > आर्मी चीफ के पिता बोले - बेटे ने सर्जिकल स्ट्राइक से सीना चौड़ा कर दिया
आर्मी चीफ के पिता बोले - बेटे ने सर्जिकल स्ट्राइक से सीना चौड़ा कर दिया
BY Suryakant Pathak4 Oct 2016 4:48 AM GMT

X
Suryakant Pathak4 Oct 2016 4:48 AM GMT
बाॅर्डर पर ड्यूटी करते हुए मेरे तो हाथ बंधे थे, लेकिन बेटे ने सैनिकों के हाथ खोलकर पाक को सबक सिखाया तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। यह कहना है इंडियन आर्मी चीफ दलबीर सुहाग के पिता रिटायर्ड सूबेदार रामफल सुहाग का।
पीओके में आतंकी कैंप पर इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक पर बात करते हुए वे भावुक हो गए। साल 1962, 65 और 71 की लड़ाई लड़ चुके सूबेदार रामफल
- अपने सैनिक कार्यकाल की एक घटना के बारे में बताते हुए रामफल सुहाग ने कहा, "मैं साल 1971 में पंजाब के फाजिल्का बाॅर्डर के बांध पर तैनात था। उस दौरान पाक सैनिकों और उनमें कई बार छींटाकशी होती थी तो पाक सैनिक बोलते थे कि तुम फायर नहीं कर सकते। तुम्हारे आदेश दिल्ली से आएंगे। हमारे आदेश हमारी जेब में हैं।"
- उन्होंने बताया कि तब लगता था कि हमारे हाथ बंधे हैं, लेकिन अब उड़ी हमले के जवाब में भारतीय जवानों की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक की गई तो पता चला कि इंडियन आर्मी के आदेश बंदूक के ट्रिगर की अंगुली पर आ चुके हैं।
बेटे दलबीर को बचपन से ही सैना में जाने का था शौक
- एक्स सूबेदार रामफल ने बताया कि उनके बेटे दलबीर को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था।
- उन्होंने बेटे से कहा था कि दुश्मन को पीठ नहीं दिखाना, दुश्मन को छाती दिखाना।
- अब सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए बेटे ने पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। सेना के जवानों ने देशवासियों में देशभक्ति का जज्बा और भर दिया है।
- सूबेदार रामफल ने प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और गृहमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उनके इस कदम और सेना पर भरोसे से सेना का मनोबल मजबूत होता है।
आर्मी चीफ के माता-पिता को मिल रही हैं बधाइयां
- दलबीर सुहाग की मां ईशरी देवी ने बताया कि दलबीर ने 1974 में सेना की नौकरी जॉइन की थी।
- आर्मी चीफ की छोटी बहन सुनीता देवी ने भी कहा कि उनके भाई पर हर देशवासी गर्व महसूस कर रहा है।
- पूरे देश के साथ झज्जर जिले के लोग भी सर्जिकल स्ट्राइक की खुशी मना रहे हैं और आर्मी चीफ के घर पर बधाई देने वालों की लाइन लगी है।
सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक में मारे 38 आतंकी
- बता दें कि इंडियन आर्मी के 125 पैरा कमांडोज ने कुछ दिन पहले एलओसी पारकर 7 आतंकी कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था।
- जिसमें हमारे कमांडोज पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 3 किमी अंदर तक घुस गए और 38 आतंकी मार गिराए थे।
Next Story