Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वकीलों ने काटा बवाल, दरोगा-सिपाही को जमकर धुना, जान बचाकर भागे

वकीलों ने काटा बवाल, दरोगा-सिपाही को जमकर धुना, जान बचाकर भागे
X

रायबरेली में दीवानी कचहरी के वकील सदर कोतवाल को न हटाए जाने से सोमवार को उग्र हो गए। बंदियों को पेशी पर लाए दरोगा-सिपाही को कुछ वकीलों ने पीटकर खदेड़ दिया दरोगा-सिपाही की पिटाई से अन्य पुलिस कर्मी वहां से भाग खड़े हुए। बंदियों को लॉकअप में ले जाकर सुरक्षित किया गया। इससे अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलने पर सदर कोतवाली, मिल एरिया समेत कई थानों की फोर्स के अलावा सीओ सदर मौके पर पहुंची। बंदियों को पुलिस ने लॉकअप के अंदर कराया। सीओ ने वकीलों से बात करके उन्हें समझाया। काफी देर तक इसको लेकर माहौल गर्म रहा। सीओ का कहना है कि दरोगा और सिपाही की पिटाई की गई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस लाइंस में तैनात दरोगा जगदीश सेन व सिपाही श्यामलाल बंदियों को पेशी के लिए दीवानी कचहरी ले गया था। बताते हैं कि श्यामलाल बंदियों को लॉकअप ले जा रहा था। इसी दौरान सिपाही की कुछ वकीलों ने पिटाई शुरू कर दी।

इसकी जानकारी मिलने पर दरोगा जगदीश सेन पहुंचा तो उसे कैंपस के अंदर खींचकर धुना। किसी तरह जान बचाकर दरोगा व सिपाही भाग खड़े हुए। पिटाई से दोनों को चोटें भी आई।


Next Story
Share it