Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

24 घंटे में पाकिस्तान ने 4 बार सीजफायर तोड़ा, अजित डोभाल ने की जांजुआ से बातचीत

24 घंटे में पाकिस्तान ने 4 बार सीजफायर तोड़ा, अजित डोभाल ने की जांजुआ से बातचीत
X

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच एलओसी पर सोमवार को फिर गोलीबारी हुई. बीते 24 घंटे में पाकिस्तान की ओर से 4 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को भारत की तरफ मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की. इसमें दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हो गए.

रक्षा सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए ऑटोमेटिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे.

सोमवार को तीन बार सीजफायर का उल्लंघन

इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी पर जवाबी कार्रवाई की. जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. गोलाबारी से घबराए दर्जनों परिवार पल्लनवाला इलाके में अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं.

कुछ इसी तरह का वाकया पुंछ में एलओसी के पास दिखाई दिया. वहां पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर में 82 एमएम मोर्टार के गोले दागने शुरू किए. ये सभी भारत की तरफ गिरे. तीन नागरिकों को छर्रे लगे हैं. स्थानीय पुलिस ने कहा है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2003 में हुए सीजफायर का एक और उल्लंघन पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के सबजियान सेक्टर में किया. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. शाहपुर और सबजियान में रुक-रुक कर सोमवार देर शाम तक गोलीबारी होती रही.

बीती रात मुठभेड़ में शहीद हो गया सेना का एक जवान

बारामूला जिले के जांबाजपोरा इलाके में एंटी टेररिज्म स्क्वाड 46 राष्ट्रीय राइफल्स के एक शिविर पर आतंकवादियों ने रविवार रात हमला कर दिया था. हमले के दौरान गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया. इस घटना के कुछ घंटे के बाद ही सीमा पर गोलाबारी शुरू हो गई.

सैन्य शिविर की सुरक्षा कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की शिविर के मेन गेट पर सबसे पहले कम से कम दो आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई. बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर) विकास चंद्र ने कहा कि दो सैनिकों को कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखीं. जब उन्होंने इसका कारण जानना चाहा, तो उनपर आतंकवादियों ने ग्रेनेड लॉन्चर से हमला कर दिया. एक ग्रेनेड में विस्फोट होने से नितिन कुमार नाम का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि परमिंदर नाम का जवान भी घायल हुआ. घायल होने के बावजूद सिपाही नितिन ने कम से कम 20 राउंड गोलियां चलाईं, जबकि परमिंदर ने 48 राउंड गोलियां चलाईं. अधिकारी ने कहा कि नितिन कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. लेकिन, हमने हमले का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमने एक वायरकटर जब्त किया है, जो आतंकवादियों के इरादे को दर्शाता है. उन्हें मारा जाना चाहिए था, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे भाग निकलने में कामयाब रहे.

राजनाथ सिंह ने लेह में बढ़ाया जवानों का मनोबल

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना आतंकवादियों के साथ-साथ एलओसी पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जम्मू एवं कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के केंद्र सरकार के प्रयास के तहत अपने दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर लेह पहुंचने के बाद राजनाथ ने यह टिप्पणी की. उनका यह दौरा एलओसी के पार भारतीय सेना के पिछले सप्ताह किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हो रहा है. स्ट्राइक में सेना ने आतंकवादियों के सात लांच पैड्स को निशाना बनाकर 40 आतंकी मार गिराए थे.

Image Source FacebookImage Source Facebook

उरी हमले के बाद पहली बार दोनों देशों के एनएसए ने की बात

राजनाथ ने यह भी कहा कि वह लेह और लद्दाख के लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. उन्होंने कहा कि मैं उनकी समस्याएं दूर करने की कोशिश करूंगा. यह घटना भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच सुबह दोनों देशों में तनाव कम करने के प्रयास के तहत हुई बातचीत के कुछ ही घंटे बाद हुई. उरी में 18 सितंबर को सेना के एक शिविर पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पहला मौका है जब दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत हुई है.

गोलीबारी में कोई बड़ा नुकसान नहीं

रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा पर बगैर उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. एलओसी कश्मीर को दोनों देशों में बांटने वाली वास्तविक सीमा रेखा है. पाकिस्तानी सेना ने भी भारतीय सेना के खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाए हैं. दोनों तरफ से कहा गया है कि कई घंटों तक चली गोलीबारी में कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. इससे सीमा से लगे इलाकों के ग्रामीण घबरा गए हैं.

गुरुदासपुर में बीएसएप का तलाश अभियान जारी

बीएसएफ की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगी चक्री सीमा चौकी पर भी गोलीबारी की खबर है. बीएसएफ ने आठ-दस घुसपैठियों के भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश को विफल कर दिया है. घुसपैठ की इस नाकाम कोशिश के बाद उत्तरी पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

file photofile photo

युद्ध के उन्माद के बीच शांति की पहल

युद्ध के उन्माद के बीच पहली बार ऐसा हुआ है कि दोनों देशों ने तनाव कम करने के लिए प्रयास किए हैं. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने सोमवार की सुबह टेलीफोन पर बातचीत की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नसीर जांजुआ ने तनाव कम करने के विषय पर बातचीत की.

तनाव कम करने के लिए बढ़ाए संपर्क

द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों ने तनाव कम करने के लिए संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. हालांकि भारत की ओर से दोनों सुरक्षा सलाहकारों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.

इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ चल रहे टकराव पर बातचीत करने के लिए पाकिस्तान के सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में सभी दलों ने कश्मीर और नियंत्रण रेखा पर तनाव के मुद्दे पर शरीफ का समर्थन किया. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाता रहेगा.

Next Story
Share it