Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारतीय सैनिक काे छुड़ाने की काेशिशें जारी, PAK से हॉटलाइन पर हुई बातचीत

भारतीय सैनिक काे छुड़ाने की काेशिशें जारी, PAK से हॉटलाइन पर हुई बातचीत
X
नई दिल्लीः भारत के सैन्य संचालन महानिदेशालय ने पाकिस्तान की सीमा में गलती से जाने वाले भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चौहान के बारे में आज पाकिस्तान में अपने समकक्ष के साथ हॉटलाइन पर बातचीत की। उरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद यह दूसरा मौका है जब सैन्य संचालन महानिदेशक कार्यालय की ओर से पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक से हॉटलाइन पर बात की गई है। पाकिस्तान को मिला संदेश हालांकि सेना के सूत्रों ने बताया कि दूसरी ओर से बातचीत का कोई जवाब नहीं मिला लेकिन इस बात की पुष्टि की गई है कि भारत का संदेश पाकिस्तान को मिल गया है। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कल पुणे में कहा था कि इस सैनिक को वापस लाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। यह सैनिक पिछले सप्ताह भूलवश पाकिस्तानी सीमा में चला गया था और उसे पाकिस्तान के रेंजरों ने पकड लिया था। इस बीच पार्रिकर ने आज तीनों सेनाओं के प्रमुखों की बैठक बुलाकर सुरक्षा स्थिति विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर स्थिति की समीक्षा की।
Next Story
Share it