Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छठवां बजट पेश करुंगा, जनता फैसला लेगी-सीएम

छठवां बजट पेश करुंगा, जनता फैसला लेगी-सीएम
X

लोक भवन में हुई पहली बैठक ख़त्म होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार के कामो की चर्चा की. अखिलेश ने कहा कि लोक भवन की शुरुवात के लिए नवरात से अच्छा कोई दिन नहीं हो सकता था.

समाजवादी सरकार ने आने वाले वक्त के लिए अच्छी शुरुवात की है. अखिलेश ने कहा मै अपनी कुछ आदतें नहीं बदल सकता हूँ. मैं अपनी सच बोलने की आदत नहीं छोड़ सकता.

तुरुप के पत्ते का इंतजार करो. आगे अखिलेश ने बताया कि लखनऊ में कम वक्त में मेट्रो बना रहे है. लोकभवन की सबसे सबसे अच्छी बात यह है कि इसका उद्घाटन मुलायम सिंह ने किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जिला अस्पतालो को विश्वस्तरीय बनाएंगे ये अगले घोषणापत्र में आएगा. अब समय मोबाईल का है मोबाइल से आप सरकार से जुड़े रहेंगे .

जनता तय करेगी किसकी सरकार बनेगी,समाजवादियों के काम का कोई मुकाबला नहीं,

समाजवादी लोग यहाँ बैठेगे तो हमेश गरीबों और किसानों को सुबिधाये पहुचती रहेगी. हमारे लिए विकास का मुद्द सबसे अहम है. बीजेपी , बसपा के पास मुदद ही नहीं है. विकास के मुद्दे पर हम चुनाव का समीकरण बना रहे है. . हमने 5 करोड़ पेड़ लगाने का रिकार्ड बनाया है. ई-गवर्नेंस से जिलों को जोड़ा है. आनेवाले वक्त में वर्ल्ड क्लास जिला अस्पताल बनाएगे.


Next Story
Share it