Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीबीआई जांच में फंसे अमनमणि त्रिपाठी को सपा ने दिया टिकट, बदले 14 ‌व‌िधानसभा प्रत्याशी, 7 नए कैंडीडेट घोष‌ित

सीबीआई जांच में फंसे अमनमणि त्रिपाठी को सपा ने दिया टिकट, बदले 14 ‌व‌िधानसभा प्रत्याशी, 7 नए कैंडीडेट घोष‌ित
X
लखनऊ :

सपा के प्रदेश अध्यक्ष श‌िवपाल यादव ने व‌िस चुनाव के ‌ल‌िए पूर्व घोष‌ित 14 ‌ट‌िकट बदलकर 7 नए प्रत्याशी घोष‌ित क‌िए। आगे ल‌िस्ट में देखें क‌िसे कहां से म‌िला ट‌िकट... देखें नए उम्मीदवारों की ल‌िस्ट

साफ-सुथरी इमेज वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में पत्नी की हत्या के मामले में सीबीआई की जांच झेल रहे अमनमणि त्रिपाठी का प्रचार करते दिखेंगे। कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में पत्नी के आजीवन कारावास के सजायाफ्ता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को समाजवादी पार्टी ने आज महाराजगंज की नौतनवां से प्रत्याशी बनाया है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के चुनाव के प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने आज पार्टी के 21 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। इनमें से 14 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बदले गए हैं।

अमनमणि त्रिपाठी के साथ ही पार्टी ने एनआरएचएम घोटाले मेें फंसे मुकेश श्रीवास्तव को बहराइच के पयागपुर, जयशंकर सिंह को बहराइच के नानपारा, संजय यादव को सोनभद्र के ओबरा, बुलंदशहर के डिबाई से हरीश लोधी, हरदोई को गोपामऊ (सुरक्षित) से राजेश्वरी, हरदोई के सांडी से ऊषा वर्मा तथा अंबेडकरनगर के जलालपुर से सुभाष राय को प्रत्याशी बनाया है।


sp gives ticket to amanmani tripathi including 7 new candidates

sp gives ticket to amanmani tripathi including 7 new candidates


Next Story
Share it