Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

600 करोड़ के नए CM ऑफिस को देख भड़कीं प्रमुख सचिव

600 करोड़ के नए CM ऑफिस को देख भड़कीं प्रमुख सचिव
X
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया सीएम अॉफिस बनकर तैयार हो गया है। 600 करोड़ रूपए की लागत से बने इस नए सीएम अॉफिस का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 3 अक्टूबर यानी आज उद्घाटन करेंगे। अॉफिस का उद्घाटन करने के बाद अखिलेश यादव यहां कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ये पहली कैबिनेट मीटिंग होगी, जो नए सीएम आॅफिस में होगी। जानकारी के अनुसार सीएम अॉफिस का उद्घाटन होने से पहले ही रविवार को शाम 5 बजे प्रमुख सचिव, सीएम अनीता सिंह वहां पर पहुंची। अनीता सिंह के साथ राजकीय निमार्ण निगम के एमडी और राज्य सम्पत्ति विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यहां यूपी के सीएम का आॅफिस बन रहा है। टाइल्स की फिटिंग को लेकर पास खड़े निमार्ण निगम के एमडी और सम्पत्ति विभाग के अधिकारी से प्रश्न करते हुए उन्होंने कहा कि क्या काम सही हुआ है? इसके बाद अनीता सिंह कैबिनेट की कांफ्रेंस हाल में पहुंची और वहां पर यूपी सरकार के लोगो को देखकर कहा कि इसे देखकर लोगों को गर्व होना चाहिए। सीएम के नए आॅफिस का दौरा करने वालों में प्रमुख सचिव नवनीत सहगल भी पहुचें और वहां हो रहे कामों को देखकर उसकी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले यूपी के डीजीपी जावीद अहमद भी दौरा कर चुके हैं। उद्घाटन के ठीक एक दिन पहले एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी ने भी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम का जायजा लिया।
Next Story
Share it