Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कल की कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

कल की कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
X
लखनऊ-सीएम अखिलेश ने कल कैबिनेट बैठक बुलाई,नए लोकभवन में सीएम की पहली कैबिनेट मीटिंग,लघु उद्योग निगम के कमीशन में कमी करने का प्रस्ताव लघु,मध्यम उद्योगों को निवेश मित्र सुविधा का प्रस्ताव,लखनऊ,गोरखपुर,सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज को तोहफा स्पोर्ट्स कालेजों के खेल अध्यापकों की नौकरी पक्की होगी,निजी सहभागिता से खेल अकादमी नीति बनाने का प्रस्ताव IPC विधेयक 2011 को वापस लेने का प्रस्ताव,डायल 100 में पुलिसको अतिरिक्त भत्ता मिलेगा,राजस्व विभाग के संग्रह अनुसेवक रेगुलर किए जाएंगे चीनी मिलों का ब्याज माफ किए जाने का प्रस्ताव,राजकीय छापाखाने की जमीन इलाहाबाद HC को दी जाएगी,मत्स्य उत्पादन क्षमता विकास योजना का प्रस्ताव
Next Story
Share it