Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साम्प्रदायिकता के घोर विरोधी थे महात्मा गांधी: मुलायम सिंह यादव

साम्प्रदायिकता के घोर विरोधी थे महात्मा गांधी: मुलायम सिंह यादव
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व्यापक पैमाने पर मनाएगी. एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि महात्मा गांधी साम्प्रदायिकता के घोर विरोधी थे. उनकी विचारधारा की प्रासंगिकता हमेशा रहेगी.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि दुनिया में बहुत सी विचारधाराएं आईं और खत्म हो गईं, लेकिन महात्मा गांधी की विचारधारा सारी दुनिया में कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में मौजूद है.
एसपी मुखिया ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों व अवधारणाओं को मूर्तरूप देने के लिए प्रतिबद्ध है. नई पीढ़ी गांधी-साहित्य का अध्ययन कर उनके विचारों व जीवन दर्शन को आत्मसात करें.

प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में सभी जिलाध्यक्षों को राष्ट्रपिता के व्यक्तित्व, कृतित्व व योगदान पर संगोष्ठी एवं परिचर्चाओं के आयोजन का निर्देश दिया है. पार्टी मुख्यालय समेत सभी जिला कार्यालयों पर गांधी-जयंती मनाई जाएगी.

Next Story
Share it