वरिष्ठ पत्रकार व सलाहकार फरजंद अहमद का निधन, सीएम अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ में रविवार को देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार फरजंद अहमद साहब का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. फरजंद अहमद सीएम अखिलेश यादव के सलाहार थी थे. बता दें कि फरजंद अहमद करीब 30 साल तक इंडिया टुडे के सीनियर एडिटर के पद पर रहे.
सीएम अखिलेश ने उनके अवास पर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी. काला हांडी की भुखमरी' की ऐतिहासिक खबर को सबसे पहले ब्रेक करने के बाद फरजंद अहमद की गिनती देश के जाने-माने पत्रकारों में होने लगी थी. इसके बाद फरजंद अहमद ने जहानाबाद हत्याकांड में कई खुलासे कर काफी सुर्खियां बटोरीं.
गौरतलब है कि अपने कलम की ताकत की वजह से फरजंद अहमद बिहार के सीएम नीतीश कुमार के भी काफी करीब रहने लगे. ऐसे में नीतीश कुमार ने फरजंद अहमद को सूचना आयुक्त का पद दे दिया.
वहीं, सीएम अखिलेश यादव ने जब वर्ष 2012 में यूपी के सीएम पद की शपथ ली तो तत्काल फरजंद अहमद को अपना सलाहकार भी नियुक्त कर लिया.