पीलीभीत हाईवे पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर में ड्राइवर की हालत गंभीर
BY Suryakant Pathak2 Oct 2016 5:46 AM GMT

X
Suryakant Pathak2 Oct 2016 5:46 AM GMT
पीलीभीत : (रचित मिश्र )खुटार पूरनपुर पीलीभीत हाईवे पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर में एक ड्राइवर की हालत गंभीर। मौके पर अभी तक ना तो पुलिस पहुँची है। ना ही कोई अंम्बूलेंस मौके पर पहुँची है।दूसरा ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक लेकर फरार हो गया है। घायल ट्रक ड्राइवर का नाम भूपिन्दर सिंह निवासी पंजाब बताया जाता है। भूपिन्दर के अन्दरूनी चोटे आईं है।
भूपिन्दर सिंह बहराइच से माल लोड कर पंजाब जा रहा था कि अचानक गुरू फिलिंग स्टेशन के सामने पूरनपुर की और से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की जब तक आस पास मौजूद लोग समझ पाते तबतक दूसरा ट्रक ड्राइवर घबरा कर अपना ट्रक लेकर फरार हो गया।
Next Story