Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

त्योहारी सीजन में फूड विभाग की छापेमारी

त्योहारी सीजन में फूड विभाग की छापेमारी
X
पीलीभीत : (रचित मिश्र ) शहर में फूड विभाग के अधिकारी विजय कुमार बर्मा ने अपनी टीम के साथ मारा छापा पकड़ी भारी गड़बड़ी।
पीलीभीत जिले में आटा, वेसन,मैदा,दालें,गरम मसाला, आदि खाने की चीजे खुदरा मूल्य बाजार मे एक किलो से लेकर पच्चीस किलो तक की पैकिगं कर पैकेट बाजार में बेचे जा रहे है। इन पैकेटो पर ना तो रजिस्ट्रेशन नम्वर है और ना ही आईएसओ नम्वर है और ना ही स्थाई पता अंकित है। ऐसे तमाम लघु उधोग कुकुरमुत्तो की तरह जगह जगह खुल गये है। जो राजस्व की सीधे सीधे चोरी कर सरकार को लाखों रूपये का चूना लगा रहे है।
शहर में माधोटान्डा रोड ग्राम मोहनपुर स्थित आटा चक्की पर फूड विभाग के अभिहीत अधिकारी विजय कुमार बर्मा ने दलबल के साथ छापा मारा बहा का नजारा देख कर दंग रहे गये आटा चक्की के बाहर रोड पर टाटा मैजिक गाड़ी शिव भोग आटा, श्याम भोग आटा पैकिगं पैकेटो से भरी खड़ी थी आटा चक्की मे अन्दर पैकिगं मशीन, इलैक्ट्रानिक वजन मशीन,आदि सामान बरामद हुआ चक्की मालिक शिव नारायण गुप्ता द्वारा रजिस्ट्रेशन सम्बन्दित कोई कागजात ना दिखा पाने पर टाटा मैजिक गाड़ी को सीज कर दिया गया बही आटे का सैम्पिल भर जाँच को भेजा गया तथा बिना रजिस्ट्रेशन कराये कारोबार करने पर सख्ती से मनाई की गई। ऐसे सभी कारोबारियों को चेतावनी फूड विभाग द्वारा जारी की जा रही है कि बिना रजिस्ट्रेशन कारोबार करने पर सख्त कारबाई की जायेगी। आज हुई कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

छापा मार टीम मे फूड विभाग के अधिकारी विजय कुमार बर्मा व फूड इंस्पेक्टर रामप्रताप, सुभाष यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट।
Rachit mishra
Next Story
Share it