Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फ्यूल पाइप तोड़कर सिविल अस्पताल में आग लगाने की बड़ी साजिश नाकाम

फ्यूल पाइप तोड़कर सिविल अस्पताल में आग लगाने की बड़ी साजिश नाकाम
X

सिविल अस्पताल में शनिवार रात पार्किंग, ओपीडी व इमरजेंसी के आसपास खड़े सौ से ज्यादा दोपहिया और चारपहिया वाहनों के फ्यूल पाइप तोड़कर आग लगाने की आग लगाने की अराजक तत्वों की साजिश नाकाम हो गई। पूरे अस्पताल में तेल की गंध फैलने से अफरा-तफरी मची रही। ओपीडी के सामने फिसलन से तीमारदार गिरने लगे। उन्होंने हंगामा किया तो पुलिस मौके पर पहुंची।

अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर सनी का कहना है कि रात करीब दस बजे के यहां ड्यूटी शिफ्ट चेंज होती है। उसी वक्त अराजक तत्वों ने पार्किंग में खड़े सौ से ज्यादा वाहनों की फ्यूल पाइप खींचकर नोजल ऑन कर दिए। जिन बाइकों के पेट्रोल पाइप में लॉक थे उन्हें तोड़ दिया गया।

बालागंज से मरीज को देखने आए विक्रम सिंह की बाइक में अराजक तत्वों ने आग लगाने की कोशिश भी की। गोसाईंगंज के मो. अकरम, कृष्णानगर के केसी निगम व इरफान सहित कई की बाइक के पाइप टूटे मिले। रायबरेली के सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी कार का पूरा डीजल बह गया।ओपीडी के आसपास खड़े वाहनों का भी यही हाल था। वाहन मालिकों और तीमारदारों ने हंगामा किया तो सुरक्षाकर्मी आ गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस सफाई करा ही रही थी कि पता चला कि इमरजेंसी के पास और अस्पताल के बाहर खड़े वाहनों के भी फ्यूल पाइप तोड़ दिए गए।

हजरतगंज इंस्पेक्टर विजयमल यादव का कहना है कि फ्यूल पाइपें किसने तोड़ीं और क्यों तोड़ीं, कहीं यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश तो नहीं थी, इन पहलुओं पर घटना की जांच की जा रही है।अस्पताल परिसर में इंटरलॉकिंग में पेट्रोल-डीजल भरा हुआ था। ओपीडी के गेट, इमरजेंसी तक पेट्रोल-डीजल फैला था। अगर ऐसे में आग लगाने की अराजक तत्वों की कोशिश कामयाब होती तो बहुत बड़ा हादसा होता।

बड़ी साजिश की आशंका
एसएसपी पूर्वी शिवराम यादव का कहना है कि वारदात के पीछे बड़ी साजिश की आशंका है लिहाजा इसके हर पहलू की जांच की जा रही है।



Next Story
Share it