Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रियाज अहमद का जोरदार स्वागत,मंत्री समर्थक जोश में होश खोते नज़र आये

रियाज अहमद का जोरदार स्वागत,मंत्री समर्थक जोश में होश  खोते नज़र आये
X

पीलीभीत। (रचित मिश्र )प्रदेश की कैबिनेट में शामिल होकर पहली बार पीलीभीत पहुंचे हाजी रियाज अहमद का जोरदार स्वागत हुआ। मंत्री समर्थक जोश में होश खो बैठे। एक तरफ तो बिना हेलमेट के लोग बइक पर सवार हो कर अंधाधुंध दौड़ते नजर आए वहीं मंत्री हाजी रियाजा के एक समर्थक ने जमकर नोट लुटाए, इस दौरान मंत्री हाजी रियाज चुपचाप देखते रहे उन्होंने मना तक नहीं किया।

मंत्री के सामने ही लुटाए नोट
बता दें कि हाल में अखिलेश कैबिनेट विस्तार के दौरान हाजी रियाज को राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद हाजी रियाज पहली बार पीलीभीत पहुंचे। इस दौरान रिजाय का जगह-जगह फूल मालाओं, आतिशबाजी और मिठाई बांटकर स्वागत हुआ। यहां तो सब ठीक था लेकिन एक समर्थक इतना उत्साहित हो गया कि उसने हाजी रियाज की जीप पर चढ़ कर नोट उड़ाना शुरु कर दिए। कई बार नोट की गड्डियां उड़ाई गईं और मंत्री जी देखते रहे। इस दौरान लोगों में नोट लूटने की होड़ भी दिखाई दी। नोट लूटने के चक्कर में बड़ा हादसा भी हो सकता था हालांकि किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ।

मुलायम की रही कृपा
हाजी रियाज अहमद लखनऊ से गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो करते हुए पीलीभीत पहुंच। इश दौरान मंत्री रियाज से जब पूछा गया कि आप किसकी कृपा से कैबिनेट मंत्री बने हैं अखिलेश या शिवपाल की, तो उन्होंने सीधे मुलायम सिंह यादव का नाम लिया।

Next Story
Share it