टोल टैक्स मांगा तो दबंगों ने की जमकर पिटाई
BY Suryakant Pathak1 Oct 2016 1:48 PM GMT

X
Suryakant Pathak1 Oct 2016 1:48 PM GMT
ग्रेटर नोएडा : एक बार फिर दबंगों ने टोलटैक्स कर्मचारी की पिटाई कर दी. दबंगों को टोल कर्मचारी का पैसे मांगना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने कर्मचारी की बुरी तरह से पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली इलाके की है. दरअसल यहां स्थित पुल के पास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्स वसूलता है. पीड़ित के मुताबिक, शनिवार को दो युवक कैंटर से वहां पहुंचे थे. टोल कर्मचारी ने जब युवकों से टोल के पैसे मांगे तो पहले तो दोनों युवकों ने टोल कर्मचारी के साथ गाली-गलौज की. इसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने कुछ साथियों को वहां बुला लिया और टोल कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. टोल कर्मचारी ने किसी तरह आरोपियों से अपनी जान बचाकर अपने अन्य साथियों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आरोपियों ने एक बार फिर टोल कर्मचारियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी. दरअसल मारपीट की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं टोल कर्मचारियों ने फौरन पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैंटर सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
Next Story