दीनानगर में मिले पीएम मोदी के नाम उर्दू में संदेश 'मोदी जी, अयूबी की तलवारें अभी हमारे पास हैं, इस्लाम जिंदाबाद'
![दीनानगर में मिले पीएम मोदी के नाम उर्दू में संदेश मोदी जी, अयूबी की तलवारें अभी हमारे पास हैं, इस्लाम जिंदाबाद दीनानगर में मिले पीएम मोदी के नाम उर्दू में संदेश मोदी जी, अयूबी की तलवारें अभी हमारे पास हैं, इस्लाम जिंदाबाद](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullbJenBCUT2HqRRiedGtz1V7fuTgEvvSPF8914754.jpg)
गुरदासपुर: दीनानगर के घेसल गांव में दो बैलून मिले हैं, जिन पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से उर्दू में एक संदेश लिखा हुआ है।गौरतलब है कि दीनानगर में पिछले वर्ष आतंकी हमला हुआ था।
पुलिस को जो संदेश मिला, वह पीले रंग के बैलून पर चिपकाये गये कागज के एक टुकड़े पर अंकित है। संदेश में लिखा गया है, 'मोदी जी, अयूबी की तलवारें अभी हमारे पास हैं। इस्लाम जिंदाबाद।' कल गांव के एक आदमी को अपने घर के पास ये बैलून मिले और जब उसने देखा कि संदेश उर्दू में लिखे गये हैं तो उसने उसे पुलिस को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हाल में किये गये भारत के लक्षित हमले :सर्जिकल स्ट्राइक: के बाद पड़ोसी देश के संभावित जवाबी हमले के मद्देनजर दूसरे स्थानों पर ले गये ग्रामीणों के लिए किये गये प्रबंधों की निगरानी के लिए आज गुरदासपुर और पठानकोट जिलों का दौरा कर रहे हैं ।
जुलाई में पुलिस ने दीनानगर के झंडे चक गांव के पास से एक बैलून बरामद किया था। इस पर पाकिस्तानी झंडे की तस्वीर बनायी गयी थी और साथ ही लिखा था, 'मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं।'
पिछले वर्ष गुरदासपुर जिले के दीनानगर शहर में सेना की वर्दी में भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों ने एक थाने पर हमला कर दिया था। हमले में एक पुलिस अधीक्षक समेत सात लोगों की मौत हो गयी थी। हालांकि दिन भर चले अभियान में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराया था।
भाषा