Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महिला कुश्ती में आरजू तोमर तो पुरूष कुश्ती में अनिरूद्धदास की कुश्ती रही काफी रोमांचक

महिला कुश्ती में आरजू तोमर तो पुरूष कुश्ती में अनिरूद्धदास की कुश्ती रही काफी रोमांचक
X
रामनामी मेला के अवसर पर हुआ विराट दंगल का आयोजन

दंगल में महिला और पुरूष पहलवानों ने दिखाएं अपने दमखम दर्शकों का जीता दिल

अयोध्या। (वसुदेव यादव )फैजाबाद रामनामी मेला के अवसर पर निरंकारपुर तकपुरा में विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर और पहलवानों का एक दूसरे से हाथ मिलवाकर बतौर मुख्य अतिथि परम हंस पीजी कॉलेज के प्रबंधक वरिष्ट भाजपा नेता ऋषिकेष उपााध्याय ने किया।

इस दौरान श्री उपाध्याय ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए खेलकूद जरूरी है। जिसमें कुश्ती भी एक प्राचीन खेल है। इसको खेल की भावना से खेलनी चाहिए। कुश्ती एक कला है जो प्रतिदिन इसका अभ्यास करता है। उसको विजय अवश्य ही मिलती है। उन्होंने कहा कि सफलता और जीत के लिए निश्चित लक्ष्य बनाकर सतत् प्रयास करना चाहिए। सफलता प्राप्ति की कुंजी कठिन परिश्रम क्रमबद्ध प्रयास और सही लक्ष्य ही हैं। उन्होंने कुरूती आयेाजन समिति को दंगल कराने की बधाई भी दी।

इस दौरान विराट दंगल में हनुमानगढ़ी के पहलवान अनिरूद्धदास ने नंदिनी नगर के पहलवान रोहित को चंद मिनट मे ही धूल चटाकर दंगल प्रेमियों का दिल जीत लिया। मुमताज नगर के अखिलेश को खवासपुरा के विशाल ले हराकर दर्शक से खूब वाहवाही लूटी। नंदनिी नगर के पहलवान प्रदुम्न ने अयोध्या के प्रदुम्न को जोर आजमाईस करते हुए तीन मिनट के अंदर ही चित कर जीत हाशिल की। जबकि महिला पहलवानों में नंदिनी नगर की अर्चना ने आगरा की नीलम को हराकर दर्द्याकों का दिल जीत लिया। इसके अलवा भारत केशरी अंशू तोमर की बहन आरजू तोमर ने मेरठ की पहलवान काजल को 6 मिनट के अंदर की चित कर दर्शको तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा कुल पहलवानों ने भी अपनी पहलवानी की अखाड़े में जबरदस्त कला दिखाएं।
इससे पूर्व आएं मुख्य अतिथियों को आयोजक संदीप वर्मा, सहसंयोजक विजय वर्मा व पहलवान घनश्यामदास ने माला पहलाकर स्वागत सम्मान किए।कुश्ती में रेफरी की भूमिका पहलवान रामदेव यादव ने किया। इस दौरान अयोध्या सीओ दिनेश द्विवेदी, दर्शननगर चौकी इंचार्ज सचिंद्र यादव,समाजसेविका गुलशन बिंदु, प्रधान श्यामजी दूबे, अवधेश यादव, योगेंद्र वर्मा, बलराम मौर्य, वीडी यादव, मिश्री लाल वर्मा, फतेह बहादुर वर्मा, मायाराम वर्मा, विजय यादव, उमेश यादव व अंजनी कुमार वर्मा समेत आदि उपस्थित रहे।

Next Story
Share it