उरी हमले के बाद सेना सख्त, ब्रिगेड कमांडर को हटाया गया
BY Suryakant Pathak1 Oct 2016 6:14 AM GMT
X
Suryakant Pathak1 Oct 2016 6:14 AM GMT
उरी में सेना के कैंपों पर पाकिस्तानी आतंकी हमलों के बाद सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाने के बाद अब सुरक्षा में हुई भारी चूक के लिए उरी के ब्रिगेड कमांडर सोमा शंकर को हटा दिया गया है.
रक्षा सूत्रों ने हालांकि यह भी जानकारी दी है कि सेना इसे मामूली बदलाव बता रही है. ताकि उरी आतंकी हमलों की जांच में कोई अड़चन न आए. बता दें कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उरी में हुए आतंकी हमलों के बाद कहा था कि कहीं गलती हुई है और उसे जल्द ठीक किया जाएगा.
सेना के सूत्रों ने यह जानकारी 'आज तक' को दी है.
Next Story