Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार, सीधे नाले में घुसी

बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार, सीधे नाले में घुसी
X

कठौता झील के पास रिक्‍शा चालक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू कार नाले में गिर पड़ी। कार सवार आठ साल का कात्यायन श्रीवास्तव व उसकी तीन साल की बहन साक्षी दहशत से चीखने लगे। राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला। पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार निकलवाई। कार चिनहट के मल्हौर सिटी निजामपुर निवासी निजी कंपनी में काम करने वाली कंचन श्रीवास्तव की थी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार महिला चला रही थी तो वहीं महिला कंचन ने बताया कि कार उसका दोस्त एसपी पांडेय चला रहा था जो उनके बच्चों को ले जा रहा था।

Next Story
Share it