सिपाही ने दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पुलिस अधीक्षक को सिपाही की लापरवाही की रिपोर्ट भेजना एक दरोगा को मंहगी पड़ गई। रिपोर्ट भेजे जाने से गुस्साए सिपाही ने गुरुवार की रात दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
बताया जाता है कि बीते दिनों इटियाथोक थाने में पकड़कर लाया गया छेड़खानी का एक आरोपी चिकित्सीय परीक्षण कराने के दौरान सिपाही की लापरवाही से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हथकड़ी समेत फरार हो गया था।
आरोपी के फरार होने पर इस मामले के विवेचक दरोगा रामदवन यादव ने सिपाही देवेंद्र यादव की लापरवाही की गोपनीय रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेज दी थी। इसी रिपोर्ट को लेकर सिपाही दरोगा से नाराज चल रहा था।
निरीक्षण के दौरान रोका और की पिटाई
गुरुवार की शाम दरोगा रामदवन यादव थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव में शुक्रवार को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने गए थे।
वहां से रात करीब 10 बजे वह थाने पर लौट रहे थे। तभी पोलिंग बूथ से थोड़ी ही दूर पर उन्हें सिपाही देवेंद्र यादव ने रोक लिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा। इस मारपीट में दरोगा की वर्दी फट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरोगा को पीटने के बाद सिपाही वहां से चला गया। सिपाही के जाने के बाद दरोगा रामदवन यादव किसी तरह थाने पहुंचे और इस घटना की जानकारी थानाध्यक्ष समेत अन्य उच्चाधिकारियों को दी।
दरोगा रामदवन यादव ने सिपाही पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष हरि सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी जा रही है।