हाफिज सईद की धमकी- भारत से 1971 सहित कई बातों का बदला लेना है

आतंकी सरगना और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने शुक्रवार को भारतीय सेना के हमले में मारे गए आतंकियों और पाकिस्तानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सईद ने लाहौर में नमाज अदा करने के बाद कहा कि भारत से बदला लिया जाएगा। @HafizSaeedNow टि्वटर अकाउंट से ट्वीट कर हमले की धमकी दी गई। इनमें कहा गया कि कश्मीर की आजादी से भारत की तबाही की शुरूआत होगी। 1971 से लेकर काफी बातों का बदला लेना है। ट्वीट में कहा गया, "राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर मैं राजनेताओं, धार्मिक संगठनों से एकजुट होने की अपील करता हूं। कश्मीर को आजाद कराने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को आजादी दी जानी चाहिए। जो लोग हमारा पानी रोकने की धमकी दे रहे हैं वे सुन लें। कश्मीर अपने बांधों के साथ आजाद होगा।" भारतीय मीडिया को लेकर कहा गया, "भारतीय मीडिया भी देखेगा कि पाकिस्तानी जवान कैसे सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं। अमेरिका भी मदद नहीं कर पाएगा। भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की बात कबूली है इसका जवाब आपको जल्दी मिलेगा। आजाद कश्मीर में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ। यह सब अजीत डोवाल का किया हुआ नाटक है।"
सईद के अनुसार उरी में सेना के कैंप पर कश्मीरी लोगों ने हमला किया। ट्वीट में लिखा है, "उरी में भारतीय सैनिेकों पर कश्मीरियों ने हमला किया। भारत ने 20 के मरने का दावा किया जबकि वास्तविक आंकड़ा 177 या इससे ज्यादा है। जब कश्मीरी मर रहे थे तब दुनिया चुप थी। कश्मीरियों ने जब उरी में जवाब दिया तब अमेरिका और अन्य लोग जागे।" गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर की रात को पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसमें आतंकियों को काफी नुकसान पहुंचा था। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया था कि भारत ने एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और कई आतंकियों को मार गिराया है।
डीजीएमओ ने बताया, 'ये सभी आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए एलओसी पर इकट्ठा हुए थे। वे कश्मीर में घुसकर भारत के कई अन्य शहरों में हमला करना चाहते थे। इन ऑपरेशन को रोक दिया गया है क्योंकि इनका उद्देश्य आतंकियों को मार गिराना था। मैंने पाकिस्तानी डीजीएमसी को फोन करके अपनी चिंता साझा की और कल रात किे सर्जिकल हमले की भी जानकारी दी।'