Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहीद राजेश यादव की पत्नी बोलीं-पति की कुर्बानी का देश ने लिया बदला

शहीद राजेश यादव की पत्नी बोलीं-पति की कुर्बानी का देश ने लिया बदला
X

उरी हमले में शहीद बलिया के राजेश कुमार यादव की पत्नी और परिवार वालों ने सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशी जाहिर की है। परिवार वालों ने भारतीय सेना के पाकिस्तान में किए हमले को शहादत का बदला माना है।

शहीद के भाइयों का कहना है वो भी भारतीय सेना में शामिल होकर अपने भाई के लहू का बदला लेंगे। शहीद की पत्नी पार्वती देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बस इसी पल का इंतजार था कि कब भारतीय सेना पाकिस्तान के घर में घुसकर उसके कुकर्मों की उसे सजा देगी। ये ख्वाइश आज पूरी हो गई। पार्वती देवी ने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा के उनके पति की कुर्बानी का देश ने बदला ले लिया है। पाकिस्तान से आये आतंकवादियों के हमले में शहीद राजेश के भाइयों ने भी हमले के बाद सरकार से युद्ध करने की मांग की थी। अब राजेश के भाई भी सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। शहीद राजेश के भाई भी आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं। राजेश के भाइयों का कहना है कि वो भी आर्मी ज्वाइन कर भारत की रक्षा के लिए अपना जीवन देश के लिए कुर्बान कर देना चाहते हैं। गांववालों ने दी सेना को बधाई उरी हमले के बाद ना सिर्फ देश में बल्कि शहीद राजेश कुमार यादव के गांव में भी पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में जमकर गुस्सा था। भारतीय सेना ने जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए पकिस्तान की सरजमीं पर उसके ही पाले हुए आतंकवादियों को मौत दी है इससे गांव के लोगों में खुशी की लहर है। गांववालों ने भारतीय सेना की वीरता को बधाई दी है।

Next Story
Share it