Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पढ़िए : सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खिंचाई के मजेदार जोक्स

पढ़िए : सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खिंचाई के मजेदार जोक्स
X
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खिल्ली - एक यूजर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'परमाणु बम की धमकी देने वाले पाकिस्तानियों बम चलाओगे कहां से? फ्यूज कंडक्टर तो ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह पहले ही निकला लाए हैं...'😉😉😉।
- स्पेशल फेस्टिव सीजन ऑफर: 'प्रिय पाकिस्तानी आतंकियों, अब आपको मारे जाने के लिए नियंत्रण रेखा पार करने की जरूरत नहीं है। भारतीय सेना ने होम डिलिवरी की सुविधा शुरू की है..😉😉😉'। - एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'अरे...हाफिज और मसूद का मुंह अब तक नहीं खुला...कहीं वो भी तो नहीं टपक गए अँधेरे में...'😂😂

- सोशल मीडिया के एक और जोक... सुन नापाक पाकिस्तान !!! हम हिन्दुस्तानी युद्ध से नहीं डरते। हम सिर्फ इस बात को लेकर तनाव में हैं कि युद्ध के बाद हमारे देश के बच्चों को इतिहास में एक अलग अध्याय पढ़ना पड़ेगा..."एक था पाकिस्तान"...
😉😉😉

एक यूजर ने लिखा कि पीओके पर सर्जिकल ऑपरेशन कुछ ऐसा किया गया कि मुझे जाने-माने अभिनेता राजकुमार का प्रसिद्ध डॉयलॉग याद आ गया... 'हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे...लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी...गोली भी हमारी होगी...और वक्त भी हमारा होगा...! सिर्फ जगह तुम्हारी होगी....। 😉😉😉'
भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जिस अंदाज में सीमा पार करके पीओके में आतंकियों के कैंप को ध्वस्त किया। कार्रवाई का देशवासी ही नहीं लगभग सभी सियासी दलों ने स्वागत किया है। सेना की कार्रवाई की एक सुर में सभी ने समर्थन किया है। सियासी गलियारे में ही भारतीय सेना को इस कार्रवाई के लिए बधाई नहीं मिल रही, आम जनता भी सेना की कार्रवाई से खासे जोश में हैं।
Next Story
Share it