Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी ने पहली बार की मोदी की तारीफ, कहा अच्छा काम किया

राहुल गांधी ने पहली बार की मोदी की तारीफ, कहा अच्छा काम किया
X
लखनऊ । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुलंदशहर में हैं। यहां पर राहुल गांधी ने कहा कि ढाई साल में मोदी ने पहली बार अच्छा काम किया। पहली बार मोदी की प्रशंसा की।
और सैन्य कार्रवाई को सही बताया। राहुल बुलंदशहर के काला आम चौक से किसान यात्रा के तहत रोड शो कर रहे हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को थैंक्यू कहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को इजाजत देना एक सही फैसला था। मेरी पार्टी और मैं खुद उनके इस फैसले के साथ हैं। लेकिन इस मौके पर राहुल ने मोदी पर तंज भी कसा और कहा कि यह दो वर्षों में पहला मौका है, जब सरकार ने कोई बड़ा एक्शन लिया है। इससे पहले कल सोनिया गांधी की ओर से भी सरकार के इस कदम को सही ठहराया गया था।
यह पहला मौका होगा जब देश में सभी पार्टियां सेना और सरकार के द्वारा उठाए गए कदम की तारीफ कर रही हैं, और पाकिस्तान की ओर से होने वाले किसी भी आतंकी हमले के लिए सरकार के साथ हैं। सभी पार्टियों ने एक सुर में कहा है कि अब पाकिस्तान की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि सरकार द्वारा उड़ी हमले के बाद पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सेना को सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी शिविरों को तबाह करने का आदेश दिया गया था। यह पहला मौका था जब भारतीय सेना ने सीमा पार करके कोई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हो। ऐसे में सभी पार्टियों का एक राय में होना देश को मजबूती और ताकत देता है।
अलीगढ़ के गभाना से करीब 2:30 बजे उनका जिले में प्रवेश का कार्यक्रम है। अलीगढ़ के गौतम चौक पर 3.30 बजे उनकी छोटी सी सभा है। चार बजे से जकारिया मार्केट से रोड शो शुरू करेंगे। इसके बाद 5:30 बजे सेनानी गेट चौराहे पर जनसभा होगी।अलीगढ़ के इगलास में राहुल गांधी की छह बजे से खाट पर चर्चा का कार्यक्रम है।
अलीगढ़ के इगलास में जनसभा मंच को एसपीजी ने कब्जे में ले लिया है। रोड शो व जनसभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राहुल के साथ कांग्र्रेस की उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री प्रत्याशी शीला दीक्षित, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन व सांसद संजय सिंह भी आ रहे हैं।
इसके बाद सात बजे उनकी किसान यात्रा मथुरा जिले में प्रवेश करेगी किसान यात्रा। उनका 7.30 बजे से मथुरा के आइओसी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
Next Story
Share it