मोदी की सरकार ने देश की जनता को भरोसा दिया : मुलायम
BY Suryakant Pathak30 Sep 2016 8:00 AM GMT
![मोदी की सरकार ने देश की जनता को भरोसा दिया : मुलायम मोदी की सरकार ने देश की जनता को भरोसा दिया : मुलायम](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullELxlF3gR1O1kXEs7yUEx49bz5BIRnkke2556604.jpg)
X
Suryakant Pathak30 Sep 2016 8:00 AM GMT
लखनऊ : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई को समाजवादी पार्टी के मुखिया तथा पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी सराहा है। सेना की बड़ी कार्रवाई की सूचना पर मुलायम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की।
मुलायम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि हम सरकार के हर फैसले के साथ हैं। उन्होंने कहा केंद्र सरकार को अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी वापस ले लेना चाहिए।
भारत सरकार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी इसी समय मुक्त करा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया जाए,भारतीय सेना बहुत बहादुर है। सरकार भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना जानती है। मुलायम ने कहा कि इस बड़ी कार्रवाई से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने देश की जनता को बड़ा भरोसा दिया है। हम पाकिस्तान के खिलाफ मामले में पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को मुक्त कराने में इस समय कार्रवाई करें। मुलायम सिंह यादव ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन और स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मामले में मैं केंद्र सरकार का समर्थन करता हूं। पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाना चाहिए। मुलायम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह भी अपील की कि वे अब पीओके को भी तत्काल वापस ले लें। उन्होंने सेना की तारीफ की और कहा कि भारत की सेना बहुत बहादुर है। वह पाकिस्तान को करारा जवाब देना जानती है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विपरीत स्थिति में हम अपने वीर जवान और केंद्र सरकार के साथ हैं।
सही वक्त पर सही जवाब : अनुप्रिया पटेल
अंबेडकरनगर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक काफी सराहनीय काम है। उन्होंने कहा कि सेना ने सही वक्त पर सही जवाब दिया है।
भारतीय सेना ने स्पष्ट कर दी अपनी स्थिति
लेफ्टिनेंट जनरल श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी (रिटायर्ड) ने कहा कि भारतीय सेना ने सर्जिकल आपरेशन करके अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। कल रात का आपरेशन एक शुरुआत है।
जरूरत पडी तो इसे दोबारा भी किया जा सकता है। कारगिल में भारतीय सेना ने एलओसी क्रास नहीं किया था, लेकिन इस बार पाकिस्तान की गफलत दूर हो गई। भारतीय सेना ने शानदार जवाब दिया है। उडी की घटना को भुलाना मुश्किल है। देश इसे भूल नहीं सकता कि उड़ी में आतंकियों ने न सिर्फ हमारे 18 जवानों को शहीद कर दिया बल्कि सेना के कैंप में भी आग लगा दी थी। पाकिस्तान इसे यदि साधारण घटना मानता है तो यह उसकी भूल है। इससे भी बडी प्रतिक्रिया हो सकती है।
लेफ्टिनेंट जनरल श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि पूरी दुनिया पाकिस्तान की वास्तवकिता को जान चुकी है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया का कोई देश इसमें हस्तक्षेप करेगा। मेरी जानकारी में ऐसा सर्जिकल आपरेशन पहली बार हुआ है। इसकी प्रतिक्रिया में पाकिस्तान भी सर्जिकल आपरेशन कर सकता है, लेकिन उसका मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान पहले से ही चौतरफा घिरा है, इसलिए वह फिलहाल कंफ़यूजन की स्थिति में है।
Next Story